IPL 2023 : अय्यर के अर्द्धशतक से केकेआर 149 रन तक पहुंची

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर (42 गेंद, 57 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को 150 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
अय्यर के अर्द्धशतक से केकेआर 149 रन तक पहुंची
अय्यर के अर्द्धशतक से केकेआर 149 रन तक पहुंचीSocial Media

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर (42 गेंद, 57 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को 150 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।अय्यर ने 42 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 57 रन बनाये, लेकिन युज़वेंद्र चहल (25/4) की घातक गेंदबाजी ने केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने आईपीएल के 143 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाकर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ दिया है।

रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बोल्ट ने केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। जेसन रॉय आठ गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरन हेटमायर को कैच दे बैठे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने एक चौका और दो छक्कों के साथ आक्रामकता की झलक दिखाई, लेकिन वह भी 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गये। इन दो झटकों के बाद केकेआर को अय्यर और नीतीश के बीच हुई 48 रन की साझेदारी का सहारा मिला। नीतीश ने 17 गेंद पर दो चौके लगाकर 22 रन बनाये। शुरुआती 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी 10वें ओवर में रफ्तार बदलकर दो छक्के जड़े, जबकि केकेआर ने आधी पारी समाप्त होने तक 76 रन बना लिये।

इस स्थिति से केकेआर की पारी गतिमान हो सकती थी लेकिन चहल ने 11वें ओवर में अपने 184वें विकेट के रूप में नीतीश को आउट किया। अय्यर ने रॉयल्स की गेंदबाजी पर प्रहार करना जारी रखा लेकिन कुछ देर बाद आंद्रे रसल (10 गेंद, 10 रन) भी आउट हो गये। केकेआर का स्कोर 16 ओवर में 127/4 था, हालांकि उन्हें अब भी चहल के दो ओवरों का सामना करना था। चहल ने अपनी अंतिम 12 गेंदों पर सिर्फ सात रन देते हुए अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का विकेट लेकर केकेआर की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें समाप्त कर दीं। अन्य दो ओवर संदीप शर्मा को दिये गये और उन्होंने 15 रन देकर सुनील नरेन का विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com