हनुमा विहारी 2021-22 सीजन में हैदराबाद के लिए करेंगे वापसी
हनुमा विहारी 2021-22 सीजन में हैदराबाद के लिए करेंगे वापसीSocial Media

हनुमा विहारी 2021-22 सीजन में हैदराबाद के लिए करेंगे वापसी

हनुमा विहारी भारत के घरेलू सत्र में इस बार आंध्र प्रदेश की जगह हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं।

हैदराबाद। हनुमा विहारी भारत के घरेलू सत्र में इस बार आंध्र प्रदेश की जगह हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। विहारी ने अपने करियर का आगाज़ भी हैदराबाद की तरफ़ से ही किया था, 2010-11 में पदार्पण करते हुए वह 2015-16 तक हैदराबाद की ही ओर से खेले थे। इसके बाद 2016-17 सत्र में विहारी आंध्र प्रदरेश की तरफ़ से खेलने लगे थे और जब वह उपलब्ध रहते थे तो बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ते थे।

विहारी ने भारत का 12 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण सितंबर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर किया था। विहारी ने भारत के लिए आखरी टेस्ट इसी साल सिडनी में खेला था, जहां वह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत को हार के मुंह से निकालते हुए ड्रॉ तक पहुंचाया था। उस टेस्ट मैच में विहारी ने 161 गेंदों का सामना किया था और क़रीब चार घंटों तक क्रीज पर डटे रहे थे। 23 रन बनाकर नाबाद रहने वाले विहारी ने उस मैच में आर अश्विन के साथ 42.4 ओवर बल्लेबाजी की थी और ये दोनों ही नाबाद लौटे थे। इसके बाद अगले टेस्ट मैच में भारत ने ब्रिस्बेन में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम की थी।

विहारी ने ट्विटर पर लिखा कि वह 'अच्छे रिश्तों' के साथ आंध्र प्रदेश से अलग हो रहे हैं और साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर गर्व भी किया कि पिछले पांच सालों में उनकी मौजूदगी में टीम ने एक अच्छा मुक़ाम हासिल किया है। हैदराबाद के लिए विहारी ने 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमें 56.41 के बेहतरीन औसत से उनके नाम 2990 रन हैं और इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं। आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए विहारी का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा है, उन्होंने 21 मैचों में 62.17 के बेमिसाल औसत से 1741 रन बनाए हैं। इसी दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (302*) भी किया है , जो उन्होंने ओड़िशा के खलिाफ़ 2017-18 सीजन में बनाया था।

आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए विहारी का सीमित ओवर क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने हैदराबाद के लिए 29 लिस्ट ए मैचों में 37.28 के औसत और 75.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जबकि आंध्र प्रदेश की ओर से 25 लिस्ट ए मैच खेलते हुए उनकी औसत 38.90 रही और स्ट्राइक रेट (83.26) में भी इजाफ़ा हुआ। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके दोनों ही शतक आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए आए हैं। 2017 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफ़ी में राजस्थान के खलिाफ़ नाबाद 135 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2017-18 सीजन में भी मुंबई के खिलाफ़ भी विहारी ने 169 रन बनाए थे।

जबकि हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 27 टी20 मैचों में उनके नाम 25.87 के औसत और 118.96 के स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। आंध्र प्रदेश की ओर से विहारी ने 17 टी20 में 24.87 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.22 रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com