Birthday Special: हम सब के लिए प्रेरणा हैं 'युवराज सिंह'

आज भारतीय क्रिकेट टीम की ऐसी शख्सियत का जन्मदिन है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम को करीब एक दशक तक संकटमोचन बनकर संभाला और ढेरों जीत दिलाई।
Happy Birthday Yuvi (Yuvraj Singh)
Happy Birthday Yuvi (Yuvraj Singh)Social Media

राज एक्सप्रेस। आज भारतीय क्रिकेट टीम की ऐसी शख्सियत का जन्मदिन है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम को करीब एक दशक तक संकटमोचन बनकर संभाला और ढेरों जीत दिलाई। जी हां हम बात कर रहे हैं, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जो आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह का आज जन्मदिन है, फिलहाल वे भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत के लिए कुछ ऐसे कारनामें किए हैं, जिनकी वजह से वो इतिहास के पन्नों में हमेशा बने रहेंगे। युवराज सिंह ने भारतीय टीम को टी-20 और वनडे विश्वकप में जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी, साथ ही उनके छह छक्के लगाने का कारनामा तो अद्भुत था, जो कोई भुलाए नहीं भूल सकता।

2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप कि वो यादें....

2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप की वह 6 गेदें थी, जिन पर युवराज सिंह ने ऐसा प्रहार किया था कि, वह इतिहास के पन्नों में आज भी उजागर हैं, उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सबके होश उड़ा दिए थे, इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी पर युवराज सिंह ने 6 छक्के जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था, साथ ही उन्होंने 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, इस T20 वर्ल्ड कप की खास बात यह थी कि, यह पहला T20 वर्ल्ड कप था, जिसमें भारतीय टीम युवराज सिंह की बदौलत विजय बनी थी।

2011 विश्व कप वनडे विश्व कप की बात करें तो उसमें भी युवराज सिंह ने अपने झंडे गाड़े थे और हर एक मैच में बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। 2011 में विश्व कप जीतकर भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह शानदार साबित हुए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला।

कैंसर से लड़कर भी नहीं हारे युवराज सिंह, हम सब के लिए प्रेरणा हैं :

युवराज सिंह केवल क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं अपनी जिंदगी की जंग में भी एक शानदार व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से लड़ कर भी हार नहीं मानी और टीम में वापसी की। वह इस तरह का जज्बा दिखाकर सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित हुए, जीवन में किसी भी परिस्थिति में हार ना माने और आगे बढ़ते रहें। उन्होंने सभी को यह साबित कर दिया कि, जीवन में कोई बीमारी हो या कोई परेशानी हो हमेशा अपना जज्बा दिखा कर वापसी की जा सकती है, बस आपको अपने जुनून को दिखाने की जरूरत होती है।

आपको बता दें कि युवराज सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप, टी20 विश्व कप और वनडे विश्वकप तीनों में ही शानदार प्रदर्शन कर टीम को जिताया है। ऐसा भारतीय टीम में खेल रहे या पुराने किसी दिग्गज ने नहीं किया है, यह एक अनोखा रिकॉर्ड जो युवराज सिंह के नाम ही है।

Summary

युवराज सिंह को क्रिकेट जगत और सभी ओर से आज स्पेशल मौके पर शुभकामनाएं मिल रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com