Harbhajan Singh Birthday
Harbhajan Singh BirthdaySyed Dabeer Hussain - RE

कभी कनाडा जाकर ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे हरभजन, बहनों ने दिखाई क्रिकेट की राह

कम ही लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं कि हरभजन कनाडा जाकर ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

राज एक्सप्रेस। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हरभजन सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे अपनी खास बॉलिंग स्टाइल के साथ ही अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जो हरभजन के नाम से वाकिफ नहीं होगा। हालांकि आज वे क्रिकेट की दुनिया में एक खास मुकाम पर पहुंच गए हैं। लेकिन कम ही लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं कि हरभजन कनाडा जाकर ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वे आज बतौर इंडियन क्रिकेटर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरभजन 2 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी बन चुके हैं। आज इस खास मौके पर चलिए जानते हैं हरभजन से जुड़ी रोचक बातें।

फैंस के लिए हैं भज्जी

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। वे अपने फैंस के बीच भज्जी के नाम से मशहूर हैं। इसके अलावा दर्शकों को उनका बॉलिंग स्टाइल भी बेहद पसंद आता है। वे स्पिन बॉलिंग करते हैं, जिसकी बदोलत भज्जी टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑफ-स्पिनर भी बन चुके हैं।

बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर

दरअसल महज 21 साल की उम्र में ही हरभजन के सिर से पिया का साया उठ गया था। जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। इस समय अपनी 5 बहनों का भरण-पोषण करने के लिए भज्जी ने कनाडा जाकर ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला कर लिया। लेकिन उनकी बहनों ने ही उन्हें जाने से रोक लिया और उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए मनाया। इसके बाद हरभजन ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए साल 2001 में भज्जी को फिर से इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला।

कोच ने दी गेंदबाजी की सलाह

हालांकि हरभजन का सपना हमेशा से एक बल्लेबाज बनने का था, और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी। लेकिन उनके कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी। इसके बाद भज्जी ने अपने कोच की बात मानी और गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया। आज वे इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com