हरमनप्रीत और दीप्ति ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग
हरमनप्रीत और दीप्ति ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांगSocial Media

हरमनप्रीत और दीप्ति ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग

भारत की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग्स में छलांग लगाई है।

दुबई। भारत की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग्स में छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुक़ाबले में रंग में लौटी हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली थी और इसकी वजह से वह अब बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-20 में आ गई हैं जबकि सीरीज में दस विकेट झटकने वाली दीप्ति भी एक पायदान की छलांग के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया कर जिन्होंने हाल ही समाप्त हुई सीरीज में भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज से भी नवाजी गईं थीं, उन्हें इसका इनाम मिला है। अमीलिया ने बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 17वें स्थान पर आ गई हैं। 21 वर्षीय ये हरफऩमौला खिलाड़ी ऑलराउंडर रैंकिंग में भी टॉप-5 में शामिल हो गई हैं, इससे पहले वह छठे स्थान पर थीं लेकिन अब चौथे पायदान पर आ गई हैं।

भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में अमीलिया ने 117.66 के औसत से 353 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल था। इसके अलावा उन्होंने सात विकेट भी अपने नाम की थी। खासतौर से अमीलिया ने चौथे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने पहले बल्ले से 33 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी खेली थी और फिर गेंद से 30 रन देकर तीन विकेट झटके थे। अमीलिया के वह सभी के सभी तीन विकेट भारतीय पारी के 18वें ओवर में आए थे। अमीलिया ने अगले मैच में 66 रन की एक और आकर्षक पारी खेली थी, हालांकि अमीलिया की उस पारी के बावजूद मेजबान टीम को सीरीज की पहली हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी की तीनों ही रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का कब्जा है, बल्लेबाजी रैंकिंग की शीर्ष पर हैं अलिसा हीली। जबकि जेस जॉनसन के सिर पर गेंदबाजी रैंकिंग का ताज है और एलिस पेरी ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com