हरियाणा एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराकर सेमीफाइनल में

हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
हरियाणा एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराकर सेमीफाइनल में
हरियाणा एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराकर सेमीफाइनल मेंSocial Media

हाइलाइट्स :

  • प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर-2 मुकाबला

  • हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर-2 मुकाबला।

  • हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराया।

  • हरियाणा की टीम बुधवार को सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी।

नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-25 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। हरियाणा की टीम बुधवार को सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी। सोमवार को जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (गाचीबोवली) में खेले गये मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुजरात जायंट्स को हराते हुए पहली बार पीकेएल के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस अहम मुकाबले में हरियाणा के लिए विनय ने 12, मोहित नांदल ने सात और शिवम पटारे ने आठ प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए परतीक दहिया ने पांच और राकेश ने पांच प्वाइंट लिए।

दोनों टीमों के बीच पहले पांच मिनट के खेल में मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने 5-3 के स्कोर के साथ बढ़त को बनाये रखा। डिफेंस के बेहतर खेल की बदौलत हरियाणा ने सातवें मिनट तक खुद को 9-4 से आगे कर लिया और नौवें मिनट में गुजरात जायंट्स को ऑलआउट करके स्कोर को 12-6 कर दिया। लेकिन ऑल इन होकर अंदर आने के बाद परतीक दहिया ने तीन प्वाइंट की सुपर रेड के साथ गुजरात के लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए। इसके बावजूद पहले 10 मिनट के खेल में हरियाणा स्टीलर्स की टीम 12-9 से आगे थी।

इसके बाद गुजरात ने लगातार अंक लेते हुए 13वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट कर 15-14 की बढ़त कायम कर ली। 16वें मिनट तक दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर थी। इसी बीच, हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में अंक लेते हुए एक बार फिर से मैच में अपनी बढ़त बना ली। अगले ही मिनट में ही विनय ने एक और अंक लेकर हरियाणा को 19-16 से आगे कर दिया। यहां से हरियाणा स्टीलर्स की लीड मजबूत होती चली गई और विनय के डू ऑर डाई में एक अंक के सहारे पहले हाफ की समाप्ति तक 21-16 की लीड कायम कर ली।

ब्रेक से वापस आने के बाद हरियाणा ने 22वें मिनट में गुजरात को एक बार फिर से ऑल आउट कर दिया और 25-16 की लीड कायम कर ली। स्टीलर्स के पास अब 10 प्वाइंट की लीड हासिल हो चुकी थी और 25वें मिनट तक उसने इसे और ज्यादा मजबूत कर लिया। इसी बीच, स्टीलर्स के लिए मोहित नांदल ने इस सीजन का अपना छठा हाई-5 भी पूरा कर लिया। डिफेंस में लगातार प्वाइंट के दम पर स्टीलर्स ने मुकाबले में काफी आगे निकल चुकी थी।

मैच के 29वें मिनट में विनय ने तीन प्वाइंट की सुपर रेड के साथ अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। हरियाणा ने फिर इसी के साथ गुजरात को फिर से ऑल आउट करके 30वें मिनट तक स्कोर को 36-19 कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने आखिरी 10 मिनट के खेल में भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हुए 35वें मिनट तक 40-21 बड़ी बढ़त बना ली। हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद अपनी बढ़त को कायम रखते हुए गुजरात को 42-25 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com