सेमीफाइनल मे प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे : हशमतुल्‍लाह शहीदी
सेमीफाइनल मे प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे : हशमतुल्‍लाह शहीदीSocial Media

हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे : हशमतुल्‍लाह शहीदी

आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आज नीदरलैंड्स को सात विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्‍लाह शहीदी ने कहा कि हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्व कप 2023।

  • अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हराया।

  • अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्‍लाह शहीदी ने कहा कि हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

लखनऊ। आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आज नीदरलैंड्स को सात विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्‍लाह शहीदी ने कहा कि हम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पूरी कोशिश करेंगे। शहीदी ने कहा कि चाहे पहले गेंदबाजी करते या बल्‍लेबाजी हम दोनों में अच्‍छा करते। यह तीसरी बार है जब हम रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की हैं। इस विश्‍व कप में अगर हम बोर्ड की ओर देखते हैं, विपक्षी टीम का टारगेट देखते हैं तो हम उसी हिसाब से परिस्‍थति के हिसाब से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि नबी बहुत स्‍पेशल खिलाड़ी है, हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वह काम करते हैं जैसे आज किया। यह टीम एकता है कि हम सभी बहुत करीब हैं, हम बस टीम के बारे में ही सोचते हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी और मैंने अपनी मां को भी तीन महीने पहले खो दिया था तो अगर हम ऐसा कर पाए तो उनको भी श्रद्धांजलि भी होगी। मैं साथ ही एक मैसेज भी देना चाहता हूं कि जितने भी हमारे देश के शरणार्थी हैं वह परेशान नहीं हों, हम आपके साथ हैं। उम्‍मीद है हम आज भी आपके चेहरों पर मुस्‍कान ला पायेंगे।

वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्‍कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि कभी सोच भी नहीं सकते कि हमारे चार बल्‍लेबाज रन आउट हो जाएंगे। हम बड़ा स्‍कोर बनाने की ओर थे, उनके पास अच्‍छे स्पिनर थे लेकिन हमने अपने शीर्ष बल्‍लेबाजों को खो दिया। हमने सोचा कि टॉस जीतकर 280 रनों तक बनाएंगे, हम पहले भी इतने स्‍कोर बचाते आए हैं।

प्‍लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद नबी ने कहा कि मैंने बस सही लाइन और लेंथ साथ ही डॉट बॉल पर फोकस किया। कई बार बल्‍लेबाज अपनी ओर से कोशिश कर रहा था। मैं बस अपनी रणनीति पर बना रहता हूं, अपने एंगल पर काम करता हूं, कई बार यह काम कर सकती है, कई बार मुझे विकेट मिलते हैं कई बार नहीं, लेकिन मैं अपनी डॉट बॉल पर ध्‍यान रखने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा रिहैब पर अपनी डाइट पर काम करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com