HBD: विदेशी पिच पर दबदबा रखने वाले अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियां

भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
HBD: विदेशी पिच पर दबदबा रखने वाले अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियां
HBD: विदेशी पिच पर दबदबा रखने वाले अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियांSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज वह 32 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया था। साल 2013 से अब तक अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत के लिए उपकप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 65 टेस्ट मैचों में 42.88 की औसत से 4203 रन बनाए हैं, जिनमें उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।

विदेशी धरती पर रहे सफल बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट जगत में अक्सर भारतीय पिचों पर बल्लेबाज काफी रन बनाते हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऐसे बल्लेबाज निकले, जिन्होंने विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। विदेशी धरती पर उनका एक भारतीय के रूप में 45.16 का औसत रहा है। अजिंक्य रहाणे ने विदेशी धरती पर 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं। विदेशी धरती पर उनकी बल्लेबाजी के सभी प्रशंसक कायल हैं।

विदेश में अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियां

साल 2013-14 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में शानदार 96 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में अजिंक्य रहाणे का औसत 69.66 का रहा था और उन्होंने कुल इस सीरीज में 209 रन बनाए थे।

साल 2016 में न्यूजीलैंड दौरे पर भी अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिस समय भारत की हालत इस सीरीज के दौरान खराब थी, उन्होंने 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टीम में मध्यक्रम की एक मजबूत कड़ी साबित होने लगे।

इंग्लैंड दौरे की बात करें तो साल 2014 में अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान पर शतक लगाकर भी शानदार प्रदर्शन किया था। लॉर्ड्स में खेली गई पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 103 रन बनाए थे। इस मैच में भी भारतीय टीम की हालत काफी खराब थी।

ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की बात करें तो वहां भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का प्रदर्शन शानदार रहा, साल 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, इस सीरीज में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे और 57 की औसत से 399 रन बनाए थे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी 147 रनों की पारी यादगार थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com