Australia वनडे सीरीज के लिए हेत्माएर, कॉटरेल व रोस्टन को विंडीज़ टीम में जगह
Australia वनडे सीरीज के लिए हेत्माएर, कॉटरेल व रोस्टन को विंडीज़ टीम में जगहSocial Media

Australia वनडे सीरीज के लिए हेत्माएर, कॉटरेल व रोस्टन को विंडीज़ टीम में जगह

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम से बाहर रहे शिमरॉन हेत्माएर , शेल्डन कॉटरेल और रोस्टन चेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

पोर्ट ऑफ स्पेन। फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल रहने के चलते मार्च में श्रीलंका सीरीज के लिए टीम से बाहर रहे शिमरॉन हेत्माएर , शेल्डन कॉटरेल और रोस्टन चेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

वहीं केविन सिंक्लेयर और काइल मेयर्स टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। दोनों को मार्च में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसी सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 24 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप ने अपनी जगह बरकरार रखी है। वेस्ट इंडीज के प्रमुख चयनकर्ता रोजर हार्पर ने एक बयान में कहा, '' यह टीम श्रीलंका के खिलाफ एक व्यापक श्रृंखला जीत कर आ रही है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुश्किल सीरीज में उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा। शिमरॉन हेत्माएर, रोस्टन चेज और शेल्डन कॉटरेल की वापसी टीम में और गहराई और अनुभव जोड़ेगी।"

चयनकर्ता ने कहा, '' परिचित घरेलू परिस्थितियों में खेलने से उम्मीद है कि प्रत्येक खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा जिससे टीम लगातार उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीजी इंश्योरेंस एकदिवसीय श्रृंखला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप योग्यता प्रक्रिया का हिस्सा है, जहां हर मैच और हर बिंदु मायने रखता है, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और फिर पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 20 जुलाई से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेली जाएगी।

वेस्ट इंडीज की टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेत्माएर , जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रोमारियो चरवाहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com