विकेट लेने के लिए अपने साथी बल्लेबाजों से आइडिया लेता हूं : नोत्र्जे

नोत्र्जे ने कहा, अभ्यास के दौरान मैं अपने टीम के बल्लेबाजों से बहुत बात करता हूं और हम एक दूसरे से अधिक से अधिक सूचनाएं साझा करने की कोशिश करते हैं ताकि एक दूसरे की मदद कर सकें।
विकेट लेने के लिए अपने साथी बल्लेबाजों से आइडिया लेता हूं : नोत्र्जे
विकेट लेने के लिए अपने साथी बल्लेबाजों से आइडिया लेता हूं : नोत्र्जेSocial Media

अबू धाबी। एनरिक नोत्र्जे के लिए आईपीएल 2021 के प्रथम चरण की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। पहले वह फ़ाल्स कोविड पॉजिटिव आए और फिर जब चयन के लिए उपलब्ध हुए तो स्टीव स्मिथ और अमित मिश्रा को टीम में फ़िट करने के लिए उन्हें दरकिनार किया गया। इसलिए वह टीम के शुरुआती सात मैचों में डगआउट में ही बैठे रहे। लेकिन आईपीएल के यूएई चरण की शुरुआत उनके लिए वापसी भरी रही। दो मैचों में उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर चार विकेट लिए। पिछले सीजन में वह यूएई के इन्हीं पिचों पर 22 विकेट ले चुके हैं।

नोत्र्जे ने कहा कि पिछले साल का अनुभव उन्हें अब मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, अभ्यास के दौरान मैं अपने टीम के बल्लेबाजों से बहुत बात करता हूं और हम एक दूसरे से अधिक से अधिक सूचनाएं साझा करने की कोशिश करते हैं ताकि एक दूसरे की मदद कर सकें। उनके इनपुट के आधार पर ही मैं अपनी योजनाएं बनाता हूं।

अन्य टी20 गेंदबाजों के विपरीत नोत्र्जे टी20 मैचों में भी टेस्ट मैच के लेंथ की गेंदबाजी करते हैं और उन्हें सफलता भी मिल रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा, विकेट बहुत धीमा था। मैंने पहली पारी के बाद श्रेयस अय्यर से बात की, जो कि हमारी तरफ़ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर (43 रन) थे। अय्यर ने कहा कि सीधा मारना कठिन हो रहा है और मैंने फिर राजस्थान के बल्लेबाजों से ऐसा ही करवाने की कोशिश की। हमने ऑफ़ स्टंप के बाहर की लाइन में गुड लेंथ गेंदें की और इसका हमें फ़ायदा भी मिला। आपको हमेशा टी20 मैचों में स्लोअर गेंद फेंकने की जरूरत नहीं होती है।

नोत्र्जे ने बताया कि बल्लेबाजों के अलावा वह अपने गेंदबाज पार्टनर कैगिसो रबादा से भी लगातार बात करते रहते हैं जिसका भी उन्हें फ़ायदा मिलता है। उन्होंने कहा, हम काफ़ी समय से लगातार एक साथ खेल रहे हैं। हम क्रिकेट पर लगातार बात करते रहते हैं और एक दूसरे से सीखते हैं। उनका आस-पास रहना सुखद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com