मैं आईपीएल नीलामी में नाम देना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका : करेन
मैं आईपीएल नीलामी में नाम देना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका : करेनSocial Media

मैं आईपीएल नीलामी में नाम देना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका : करेन

सैम करेन ने कहा, आईपीएल में ना होने से मैं काफी हताश हूं। घर से देखने में वह बात नहीं। मैं नीलामी में नाम देना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका। शायद यही फैसला ठीक था।

मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले अक्टूबर के आईपीएल में हार के दौरान जब सैम करेन की पीठ में दर्द हुआ तो उन्हें लगा यह कोई खास चिंता की बात नहीं होगी। लगभग छह महीने बाद करेन लंदन के ओवल मैदान पर अपने छोटे करियर के सबसे निराशाजनक अंश पर चिंतन कर रहे थे। एक शुरुआती परीक्षण से पता चला कि वह टी20 विश्व कप से तो बाहर हो गए हैं।

दूसरे स्कैन ने पुष्टि की कि उनके पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ़्रैक्चर हो गया था। इससे उनका एशेज का हिस्सा होना भी असंभव लगने लगा। उन्हें उम्मीद थी कि वह आईपीएल का हिस्सा जरूर होंगे लेकिन उन्हें नीलामी में अपना नाम ना जोड़ने की सलाह मिली। अब वह अगले हफ़्ते सरे के लिए वॉरविकशायर के विरुद्ध काउंटी चैंपियनशिप में एक नए अवतार में नजर आएंगे, बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज।

करेन ने क्रिकइंफो से कहा, ''इससे पहले मैं कभी गंभीर तरह से चोटिल नहीं हुआ था। यह मेरे लिए खासा मुश्किल था क्योंकि एक क्रिकेटर के जीवन में विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज दो सबसे बड़े टूर्नामेंट हो सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''पहले दो महीनों में मैंने कुछ खास नहीं किया क्योंकि मुझे विश्राम की जरूरत थी। मैंने कुछ दिन मेक्सिको में छुट्टियां भी मनाईं और गेम से दूर रहा। मुझे स्कूल छोड़ने के बाद पिछले छह वर्षों में ज्यादा सोचने या आराम करने का कोई मौक़ा नहीं मिला है। तो यह अनुभव अच्छा था। हालांकि पिछले दो महीनों से मैं खेलने के लिए बेताब हूं। इतने ठंड के मौसम में अजीब लग रहा है कि पहला मैच बस एक हफ़्ते बाद है। मैं पिच पर लौटना चाहता हूं, फिट रहना चाहता हूं और फिर एक अच्छा सीजन खेलना चाहता हूं।''

करेन आईपीएल में भले ही ना हो लेकिन उन्होंने क्रिकइंफ़ो टी20 टाइम आउट में विश्लेषक की भूमिका अदा की है और सीएसके के साथ दो सीजन बिताने के बाद उनकी नजरें अपनी पुरानी टीम पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, ''वहां ना होने से मैं काफ़ी हताश हूं। घर से देखने में वह बात नहीं। मैं नीलामी में नाम देना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका। शायद यही फ़ैसला ठीक था। वैसे तो मैं अभी भी नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन शायद मेरे शरीर पर आईपीएल का बोझ ज्यादा हो जाता। मैं जरूर आईपीएल में वापस जाना चाहूंगा क्योंकि वहां आपके टी20 गेम में बहुत बढ़िया विकास होता है। यह एक ऐसा समां है जहां आस पास सभी क्रिकेट जीते हैं और खाते पीते हैं। आप नाश्ते में सुपरस्टार्स के साथ क्रिकेट की बातचीत कर सकते हैं।''

करेन ने कहा, ''फिर भी विश्व कप का हिस्सा ना होना बहुत निराशाजनक था, खासकर क्योंकि यह चोट टूर्नामेंट से दो महीने पहले लगी थी। यह बहुत खराब टाइमिंग थी लेकिन आपको ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं। फिलहाल मेरा लक्ष्य है काउंटी चैंपियनशिप से अच्छा खेल शुरू करना। उसके बाद जून में टेस्ट मैच खेलना और आखिर में विश्व कप। पिछले साल के विश्व कप से चूकने के बाद मैं ज्यादा उत्सुक हूं इस साल के विश्व कप के लिए। मैं पिच पर लौटना, फिट रहना और फिर एक अच्छा सीजन खेलना चाहता हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com