रमीज राजा के चार देशों वाले टूर्नामेंट के प्रस्ताव को ICC ने टाला
रमीज राजा के चार देशों वाले टूर्नामेंट के प्रस्ताव को ICC ने टालाSocial Media

रमीज राजा के चार देशों वाले टूर्नामेंट के प्रस्ताव को आईसीसी ने टाला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा के चार देशों वाले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है।

दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा के चार देशों वाले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की यहां हुई बोर्ड की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में ऐसे टूर्नामेंट की जगह नहीं बन रही है। रमीज ने इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।

रमीज ने भी इस संबंध में ट्वीट में कहा, '' हमारे प्रस्ताव पर आईसीसी बोर्ड बैठक में लंबी चर्चा हुई। विचार के तौर पर इसकी चर्चा हुई और कहा गया कि हम इसे भविष्य में फिर कभी आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं। मैं अभी भी आशावादी हूं।"

उल्लेखनीय है कि आईसीसी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इस विचार का स्वागत किया, लेकिन जब एक बोर्ड के तौर पर वोट देने की बात आई, तब वे पलट गए। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, ''क्रिकेट के नजरिए से यह बेहतरीन प्रस्ताव है, इस पर हमने अच्छी चर्चा भी की, लेकिन फिलहाल फ्यूचर टूर प्रोग्राम काफी व्यस्त है और आईसीसी के टूर्नामेंट्स का भी कार्यक्रम तय है, इसलिए ऐसे टूर्नामेंट को कहीं बीच में फिट करना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है।"

इसके अलावा इस प्रस्ताव पर भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़कर आईसीसी के अन्य आठ पूर्णकालिक सदस्य देश भी खुश नहीं थे, क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट के विचार में शामिल तक नहीं किया गया। इस बीच आईसीसी बोर्ड की बैठक में नए चेयरमैन के चुनाव और उसकी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। दरअसल आईसीसी के वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बार्कले का दो साल का कार्यकाल इस साल नंवबर में खत्म हो जाएगा। बार्कले नवंबर 2020 में आईसीसी के चेयरमैन बने थे। उन्होंने चुनाव में इमरान ख्वाजा को हराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com