श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों पर चल रही ICC की जांच, फिक्सिंग का मामला

श्रीलंका के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग के मामले में लिप्त होने की बात सामने आ रही है, चल रही ICC की जांच...
श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों पर चल रही ICC की जांच फिक्सिंग का मामला
श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों पर चल रही ICC की जांच फिक्सिंग का मामलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। श्रीलंका के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग के मामले में लिप्त होने की बात सामने आ रही है। यह तीनों खिलाड़ियों की आईसीसी (ICC) पूरी जांच कर रहा है। श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने इस बात की पुष्टि बुधवार को की, उन्होंने कहा कि देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग में लिप्त होने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जांच कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि वह पूर्व या वर्तमान में खिलाड़ी हैं। खेल मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का दुख है कि खेल में अनुशासन और चरित्र में काफी गिरावट आई है।

श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने दी जानकारी

श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके देश के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग में लिप्त हैं। जिसकी जांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कर रहा है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि हमें खेद है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर रहा है।

हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस बात को नकारा कि उनके कोई भी मौजूदा खिलाड़ी आईसीसी की जांच में शामिल हैं।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का यह बयान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया कि माननीय खेल मंत्री ने जिसका जिक्र किया है वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है, इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

कुछ दिन पूर्व ड्रग्स के साथ पकड़ाया था यह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज

कुछ दिन पूर्व श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसे लेकर श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा द्वारा कहा गया कि यह दुखद है और देश ने उनसे काफी उम्मीदें लगाई थी।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के इलज़ाम में गिरफ्तार किया गया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनका अनुबंध भी निलंबित कर दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com