Virat Kohli At The Top in  ICC Test Ranking
Virat Kohli At The Top in ICC Test Ranking Social Media

ICC Test Ranking: विराट कोहली टॉप पर, जानिए किसने लगाई बड़ी छलांग

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी बादशाह बने बैठे हैं। टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है।

राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC Test Ranking) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी बादशाह बने बैठे हैं। टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है, उनके अंक 928 हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर है, उसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में दोनों पारीयों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और पहली पारी में केवल 43 रन और दूसरी में 16 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतने में सफल रहा, उन्होंने न्यूजीलैंड को 296 रनों के बड़े अंतर से हाराया था।

मार्नुस लाबुशाने का रैंकिंग में ऊपर चढ़ना जारी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नुस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का ऊपर चढ़ना जारी है, वो पांचवें पायदान पर आ गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 और 50 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली। रैंकिंग में मार्नुस लाबुशाने ने अपनी टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ दिया है, वॉर्नर अब सातवें स्थान पर हैं।

भारतीय टीम के मध्यक्रम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) चौथे और छठवें स्थान पर डटे हुए हैं।

बाबर आजम की टॉप 10 में छलांग

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) रैंकिंग में पहली दफा टॉप 10 में शामिल हुए हैं, यह बल्लेबाज T20 रैंकिंग में टॉप पर और वनडे में दूसरे स्थान पर मौजूद थे, रैंकिंग में उन्होंने पहली बार टॉप 10 में छलांग लगाई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com