LSG vs DC: लखनऊ से पहली बार जीती दिल्ली, टूटे कई Records

LSG vs DC के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी 167 रन जोड़ लिये। हालांकि दिल्ली ने इसे 18.1 ओवर में चेज कर लिया।
LSG vs DC:
LSG vs DC:Raj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • LSG के सामने पहली बार 160+ का स्कोर हुआ चेज।

  • कुलदीप यादव ने 2 गेंदों में लिये 2 महत्वपूर्ण विकेट।

  • ऋषभ पंत के IPL में 3,000 रन हुए पूरे।

IPL, LSG vs DC: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने पहली बार IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को मात दी। पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी 167 रन जोड़ लिये। हालांकि दिल्ली की टीम ने इसे बड़े ही आसानी से 18.1 ओवर में चेज कर लिया। LSG vs DC के मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और खास मोमेंट्स देखने को मिले- 

LSG के सामने पहली बार 160+ चेज

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के सामने पहली बार किसी टीम ने 160 से ज्यादा का टारगेट चेज किया है। अब तक 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ ने 160+ का स्कोर बनाया और इसे सफलता से डिफेंड किया है। पर इस बार दिल्ली ने लखनऊ के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और लखनऊ के खिलाफ IPL की पहली जीत भी दर्ज की। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में अपना दूसरा मुकाबले जीता। वहीं लखनऊ ने अपना दूसरा मुकाबला हारा।  

फ्रेजर-मैगर्क की डेब्यू मैच में फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा जैक फ्रेजर-मैगर्क (Jake Fraser-McGurk) दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मैगर्क ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की आतिशी पारी खेली। मैगर्क के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 29 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 24 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस ही के साथ पंत के IPL में 3,000 रन भी पूरे हुए।

कुलदीप के 2 गेंदों में 2 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में मजबूती दिलाई कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने। 7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए कुलदीप ने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट झटक लिये। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और खतरनाक साबित हो सकते निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने लखनऊ के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) का भी विकेट झटका। 4 ओवर्स में कुलदीप ने सिर्फ 20 रन दिये। कुलदीप ने लखनऊ के सभी जरूरी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए और मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

आयुष बडोनी का अर्धशतक

100 रन के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद भी लखनऊ को मैच में मजबूत स्थिति तक युवा भारतीय खिलाड़ी आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने पहुंचाया था। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की आतिशी पारी खेली। बडोनी और अरशद खान के बीच 8वें विकेट के लिए 73* रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत लखनऊ मुकाबले में टक्कर देने की स्थिति में आ पाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com