ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी20 मैच: टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया, अभिषेक की फिफ्टी बेकार; सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
Fri, 31 Oct, 2025
1 min read

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में मैच जीता
126 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह मुकाबला जीत लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 28 और जोश इंग्लिस ने 20 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, हेड आउट
तेज शुरुआत के बाद 51 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा। ओपनर ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 86 बॉल पर 72 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, स्कोर 50 पार
126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज शुरुआत हुई। टीम का स्कोर बगैर विकेट गंवाए 50 के पार पहुंच गया है। ओपनर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 126 रन का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि अभिषेक शर्मा एक छोर पर डटे रहे और 37 बॉल पर 68 रन की पारी खेली। इस दौरान 2 छक्के और 8 चौके लगाए। यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी छठी फिफ्टी है।
इसके बदौलत टीम इंडिया ने 125 रन बनाए। अभिषेक के अलावा हर्षित राणा ने 33 बॉल पर 35 रन बनाए। इन दोनों के कोई भी भारतीय बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता मार्कस स्टोइनिस को मिली।
इंडिया के 7 प्लेयर आउट, एक ओवर में 2 विकेट गिरे
भारतीय टीम को 7वां झटका लगा। 16वें ओवर में बार्टलेट ने दो विकेट लिए। पहले हर्षित राणा को कैच आउट कराया। राणा ने 33 बॉल पर 35 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे 4 रन बनाकर कैच आउट हुए।
अभिषेक की T20I में छठी फिफ्टी
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर फिफ्टी लगाई। टी20 इंटरनेशनल में यह उनकी छठी फिफ्टी है। टीम इंडिया ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल स्थिति में अभिषेक की यह शानदार फिफ्टी आई, जो बेहद खास है।
इंडिया की आधी टीम आउट
भारत की आधी टीम सिमट गई है। पांचवां झटका 49 के स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में लगा। अक्षर ने 12 बॉल पर 7 रन बनाए। वे रनआउट हुए।
इंडिया को चौथा झटका, तिलक भी आउट
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 32 के स्कोर पर 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। चौथा झटका तिलक वर्मा के रूप में लगा। वे खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल, अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं।
संजू और सूर्या दोनों सस्ते में आउट
23 रन पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। गिल के बाद संजू सैमसन भी आउट हुए। संजू 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 32 के स्कोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हेजलवुड ने पवेलियन भेजा।
इंडिया को पहला झटका, गिल आउट
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 रन पर पहला विकेट गंवाया। जोश हेजलवुड ने शुभमन गिल को कैच आउट कराया। गिल 5 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11:
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन और जोश हेजलवुड।
इस मैदान पर पाकिस्तान को भी हराया
MCG में भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 1 फरवरी 2008 को खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार मिली थी। यह पहली और आखिरी हार थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर कोई टी20 मैच नहीं हारा।
इन 18 सालों में टीम इंडिया ने यहां कुल 5 मैच खेले। इस दौरान 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को भी 1-1 मैच में शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा था।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 19
जीते: 11
हारे: 6
बेनतीजा: 2
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में हेड-टू-हेड
कुल टी20 सीरीज: 11
इंडिया ने जीते: 6
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 2
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम ने 11 में से 6 सीरीज जीतीं
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 12वीं बाइलेटरल टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले 11 में से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीती हैं। सिर्फ 2 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 सीरीज ड्रॉ रहीं।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 33
इंडिया ने जीते: 20
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 11
बेनतीजा: 2
33 में से 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
ओवरऑल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 टी20 मैच खेले गए। इसमें इंडिया ने 20 जीते और 11 में उसे हार मिली है। दो मैच बेनतीजा रहे। पिछले 5 साल में यानी जनवरी 2021 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 मैच हुए, जिसमें से भारतीय टीम ने 7 जीते और सिर्फ 2 ही हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मिचेल मार्श ने 19 टी20 मैचों में टॉस जीते हैं और सभी में पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। फिलिप की जगह शॉर्ट को जगह मिली।
पिच रिपोर्ट
MCG की पिच पर बैटर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। यहां बिग बैश लीग के लगभग हर मैच में 180 से ज्यादा का स्कोर बना है। हालांकि यहां गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है।
यह मैदान स्क्वेयर की ओर काफी बड़ा है, जबकि इसका स्ट्रेट छोटा है। इसके हिसाब से गेंदबाज को हर बार खुद को इस मैदान के हिसाब से एडस्ट करना पड़ता है।
बारिश की आशंका सबसे ज्यादा
Accuweather के मुताबिक, आज यानी 31 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश की आशंका 87 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि पहले मैच की तरह यह मुकाबला भी बारिश से धुल सकता है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
दिनभर बादल छाए रहेंगे। हवाओं की गति 33 km/h रहेगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जॉश फिलिप, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन और जोश हेजलवुड।
मेलबर्न में 18 साल से नहीं हारी इंडिया
टीम इंडिया इस मैदान में 18 साल से कोई टी20 मुकाबला हारी नहीं है। इस मैदान भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले, जिसमें से 4 जीते और 1 हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच थोड़ी देर में
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

हमें मर-मर के फाइनल तक पहुंचना चाहिए: रोहित ने 2020 में मंधाना-जेमिमा से कही ये बात, अब वुमन्स टीम बनी वर्ल्ड चैम्पियन; VIDEO

इंडिया की जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित: शेफाली ने कहा- सचिन सर से इन्सपिरेशन मिली, इस ओपनर ने 87 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए

वर्ल्ड कप विनर क्रांति गौड़ को सम्मानित करेगी MP सरकार: एक करोड़ रुपए देने की घोषणा; वर्ल्ड कप में 9 विकेट लिए

कोई रोटी बना रही थी-कोई कपड़े धो रही थी: PAK वुमन्स टीम के पूर्व कोच बासित अली बोले- भारत से बराबरी की बात करना भी मूर्खता, अपने गिरेबां में झांक लीजिए

ICC से ज्यादा विनिंग अमाउंट देगी BCCI: टीम-सपोर्ट स्टाफ को 51 करोड़ का इनाम; बोर्ड ने कहा- वुमन्स क्रिकेट को सपोर्ट करना मकसद