बारिश के चलते 5वां टी20 रद्द: इंडिया 2-1 से सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 की कोई सीरीज नहीं हारे; अभिषेक प्लेयर ऑफ द सीरीज
Sat, 08 Nov, 2025
1 min read

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में सबसे ज्यादा 163 रन बनाए। (@BCCI)
अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 5 पारियों में सबसे ज्यादा 163 रन बनाए। इस दौरान एक फिफ्टी लगाई। अभिषेक ने सीरीज में 6 छक्के और 18 चौके लगाए। बॉलिंग में पेसर नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 की कोई सीरीज नहीं हारे
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज में शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच यह दूसरी बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इससे पहले 2023-24 में 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज इंडिया में हुई थी।
ओवरऑल दोनों टीमों के बीच यह 12वीं टी20 सीरीज खेली गई। इसमें इंडिया ने 7 सीरीज जीती हैं। दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही थीं।
मैच बारिश से धुला, इंडिया 52/0
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम 4.5 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 52 रन ही बना सकी।
यहीं खराब मौसम और बारिश के चलते मैच रोका गया, जो फिर शुरू नहीं हो सका। अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बारिश तेज, मैच शुरू होना मुश्किल
बारिश एक बार फिर तेज हो गई है। बिजली भी चमक रही है। ऐसे में मैच शुरू होने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश और तेज हो सकती है। साथ ही कुछ घंटे बारिश बंद होने के आसार नहीं दिख रहे।
सबसे कम पारियों में 1000 T20I रन बनाने वाले भारतीय
27 - विराट कोहली
28 - अभिषेक शर्मा
29 - केएल राहुल
31 - सूर्यकुमार यादव
40 - रोहित शर्मा
सबसे कम बॉल में हजार T20I रन का रिकॉर्ड (फुल मेम्बर्स टीम्स में)
अभिषेक शर्मा (भारत) - 528 बॉल
सूर्यकुमार यादव (भारत) - 573
फिल सॉल्ट (इंग्लैंड) - 599
ग्लेन मैक्सवेल - 604
अभिषेक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम 528 बॉल में 1 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (फुल मेम्बर्स टीम्स में) बन गए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बारिश के चलते मैच रोका
बारिश और लाइटनिंग (बिजली चमकने) के चलते मैच रोक दिया गया है। मैदान को कवर कर दिया गया है। लाइटनिंग के चलते खिलाडियों को ड्रेसिंग रूम में अंदर जाने को कहा गया। मैच रुकने तक भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर शहरों में खराब मौसम और लाइटनिंग को हाई अलर्ट के तौर पर लिया जाता है। ऐहतियात के तौर पर खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में अंदर जाने को कहा। साथ ही दर्शकों को भी शेल्टर होम में भेजा गया।
पहले ओवर में अभिषेक को जीवनदान
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। पहला ओवर तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने किया। इस ओवर में 11 रन बने। ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक को जीवनदान मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने आसान कैच छोड़ा।
भारत की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तिलक वर्मा को आराम देकर रिंकू सिंह को एंट्री दी है।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 36
इंडिया ने जीते: 22
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 12
बेनतीजा: 2
36 में से 22 टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
ओवरऑल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 36 टी20 मैच खेले गए। इसमें इंडिया ने 22 जीते और 12 में हार मिली। 2 मैच बेनतीजा रहे। जनवरी 2021 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 टी20 मैच हुए। भारत ने 9 जीते और सिर्फ 3 ही हारे हैं।
ब्रिस्बेन में कोई टी20 मैच नहीं जीती इंडिया
गाबा में भारतीय टीम ने अब तक कोई टी20 मुकाबला नहीं जीता है। अब तक इस मैदान पर इंडिया ने एक ही टी20 मैच खेला, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से हराया था। यह मैच 21 नवंबर 2018 को हुआ था। अब इस मैदान पर भारतीय टीम दूसरा टी20 मैच खेलेगी।
11 में से 6 सीरीज इंडिया ने जीतीं
वैसे भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच यह दूसरी बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले 2023-24 में 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज इंडिया में हुई थी।
ओवरऑल दोनों टीमों के बीच यह 12वीं टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले हुई 11 सीरीज में इंंडिया ने 6 सीरीज जीती हैं। दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही थीं।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग-11:
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया मैच थोड़ी देर में
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा।
फिलहाल, शुरुआती 4 मैच होने के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है। इस आखिरी मैच का नतीजा कुछ भी हो, भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारेगी। यदि टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी।

शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा: अपने घर में साउथ अफ्रीका से पहली ODI सीरीज जीती, डिकॉक प्लेयर ऑफ द सीरीज

पंत बैटिंग के लिए लौटे: एक बार फिर इंजर्ड हुए, कुछ देर बाद क्रीज पर पहुंचे; 65 रन की पारी खेली

The Diary of a Cricketers Wife: शाहरुख ने बचाया पुजारा का कॅरियर, 2009 में घुटने की इंजरी के चलते बाहर, चेतेश्वर की वाइफ पूजा ने बताई बात

वुमन्स वर्ल्ड कप में बना व्यूअरशिप रिकॉर्ड: फाइनल 18.5 करोड़ लोगों ने देखा; टूर्नामेंट को मिले 44.6 करोड़ व्यूअर

धोनी अगला IPL सीजन भी खेलेंगे: CSK फ्रेंचाइजी ने किया कन्फर्म; संजू सैमसन भी राजस्थान छोड़कर चेन्नई टीम में आ सकते हैं