Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने 10 ओवर में तीसरा टी20 जीता: न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा; बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
Sun, 25 Jan, 2026
1 min read

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने 20 बॉल 68 रन की नाबाद पारी खेली। (@BCCI)
चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को होगा
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
ICC फुल मेम्बर्स टीम के खिलाफ 150+ टारगेट चेज (सबसे कम बॉल में)
60 बॉल - इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, गुवाहाटी 2026 *
37 बॉल - वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ, किंग्स्टन 2024
33 बॉल - इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ, लाहौर 2022
32 बॉल - साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ, जोहानिसबर्ग 2016
घर पर लगातार सबसे ज्यादा सीरीज़ जीत (फुल मेम्बर्स टीमें)
10 - भारत (2022-26) *
8 - ऑस्ट्रेलिया (2006-10)
7 - भारत (2019-22)
5 - पाकिस्तान (2008-18)
लगातार सबसे ज्यादा T20I सीरीज जीत (फुल मेम्बर्स टीमें)
11* भारत (2024 – जारी)
11 पाकिस्तान (2016-18)
7 भारत (2017-18)
6 भारत (2019-21)
इंडिया ने 10 ओवर में 8 विकेट से मैच जीता
153 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर चेज कर लिया। इंडिया ने 10 ओवर में 155 रन बनाए। यह तीसरा मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है।
अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने 20 बॉल 68 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने 26 बॉल पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने 3 सिक्स और 6 चौके लगाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा पावरप्ले
न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में यह बड़ा टोटल है। इससे पहले 2018 में ऑकलैंड मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/0 था। इंडिया ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारत के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन
95/1 Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
94/2 Vs न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026 *
82/2 Vs स्कॉटलैंड, दुबई 2021
82/1 Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
78/2 Vs साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2018
ओपनर अभिषेक की 14 बॉल पर फिफ्टी
अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह भारत की ओर से टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है। अभिषेक ने इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके लगाए।
दूसरा विकेट गिरा, ईशान आउट
53 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। इस बार ईशान किशन 13 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी की बॉल पर चैपमैन ने उनका कैच लिया। ईशान ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 19 बॉल पर 53 रनों की पार्टनरशिप की।
पहली बॉल पर विकेट, संजू क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली बॉल पर संजू सैमसन क्लीन बोल्ड हुए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। फिलहाल, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया को 154 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 9 विकेट पर 153 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 40 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने 32 और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका।
इस तरह टीम इंडिया को 154 रन का टारगेट मिला। भारतीय बॉलिंग शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता हर्षित राणा को मिली।
एक ओवर में 2 बड़े विकेट गिरे
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरा क्लीन बोल्ड किया है। इस बार उन्होंने 132 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 7वां झटका दिया। बुमराह ने काइल जेमिसन को क्लीन बोल्ड किया। जेमिसन 3 रन ही बना सके। इसी 18वें ओवर की चौथी बॉल पर मैट हेनरी (1) रनआउट हुए।
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, फिलिप्स आउट
112 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया। इस बार रवि बिश्नोई ने ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा। फिलिप्स 40 बॉल पर 48 रन बनाकर ईशान किशन के हाथों कैच आउट हुए।
न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमटी
112 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमट गई है। यह पांचवां झटका हार्दिक पंड्या ने दिया। उन्होंने डेरेल मिचेल को बाउंड्री पर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल ने 8 बॉल पर 14 रन बनाए।
चौथा विकेट गिरा, चैपमैन आउट
86 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड टीम ने चौथा विकेट भी गंवा दिया। स्पिनर रवि बिश्नोई ने मार्क चैपमैन को विकेटकीपर संजू के हाथों कैच आउट कराया। चैपमैन ने 23 बॉल पर 32 रन बनाए। उन्होंने फिलिप्स के साथ 41 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप की।
चैपमैन-फिलिप्स के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
तीन विकेट के बाद मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड टीम को संभाल लिया है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 38 बॉल पर फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।
तीसरा विकेट, सीफर्ट क्लीन बोल्ड
34 के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम को तीसरा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने टिम सीफर्ट को बोल्ड किया। यह बैटर सिर्फ 12 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले यानी 6 ओवर में 36 रन बनाए।
दूसरा विकेट गिरा, रचिन आउट
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 13 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। पेसर हार्दिक पंड्या ने रचिन रवींद्र को आउट किया। रचिन 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट हुए।
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, कॉन्वे आउट
पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवा दिया। हर्षित राणा ने डेवॉन कॉन्वे को पवेलियन भेजा। उनका शानदार कैच हार्दिक पंड्या ने लिया। कॉन्वे ने एक रन बनाया। पहले ओवर में सिर्फ 6 रन बने।
पहला ओवर हर्षित राणा ने किया
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है। डेवॉन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर हर्षित राणा ने किया।
भारतीय प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
डेवॉन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
बुमराह-बिश्नोई की टीम में एंट्री
भारतीय प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं। पेसर अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है। उनकी जगह पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह दी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम में बेन फॉल्क्स की जगह काइल जेमिसन को एंट्री दी है।
इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। यानी इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करेगी।
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 27 T20I मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 14 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड को 10 में जीत मिली है। 3 मैच टाई रहे हैं। भारत की सरजमीं पर खेले गए 13 T20I में से 9 टीम ने अपने नाम किए हैं।
भारत में दोनों टीमों के बीच 4 T20I सीरीज खेली गई हैं। 2012 में न्यूजीलैंड को एक सीरीज जीत मिली थी। इसके बाद भारत ने लगातार 4 सीरीज जीती हैं।
कप्तान की फॉर्म वापसी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में 82 रन की अच्छी पारी खेली थी। 23 पारियों के बाद T20I में यह उनकी पहली फिफ्टी थी। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी इस सीरीज में फिफ्टी लगा चुके हैं। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए हैं।
पॉसिबल प्लेइंग 11
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
पिच रिपोर्ट
बरसापारा स्टेडियम में अब तक 4 T20I खेले गए हैं। यहां 6 में से 4 पारियों में 220 से ज्यादा रन बने हैं। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 223 रन का टारगेट पूरा किया था। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 237 रन है। भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
वेदर रिपोर्ट
गुवाहाटी में मैच के दौरान बारिश की कोई पॉसिबिलिटी नहीं है। टेम्परेचर 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। शाम को टेम्परेचर लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रहने की पॉसिबिलिटी है।
इंडिया Vs न्यूजीलैंड तीसरा टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20I की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में हो रहा है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। इसके लिए टॉस थोड़ी देर में होगा।
टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-0 से आगे है। यदि भारतीय टीम यह तीसरा T20I जीत जाता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज जीत लेगा।

क्या चहल बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा को डेट कर रहे: रेस्टोरेंट के बाहर साथ दिखें; दावा- RJ महवश के साथ अनबन

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे पर रेप का आरोप: मेड की शिकायत पर पुलिस ने कस्टडी में लिया, आरोपी की लाहौर में क्रिकेट एकेडमी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर को एंट्री, हारिस-रिजवान बाहर; पिछले वर्ल्ड कप के 6 खिलाड़ी आउट

पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हो सकता है : PSL पर भी खतरा, बांग्लादेश के सपोर्ट पर ICC की वॉर्निंग

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदला: बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगी मैच, और क्या चेंजेस हुए, देखिए