Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
पाकिस्तान ने जीता U19 एशिया कप: फाइनल में इंडिया को 191 रन से हराया; समीर ने बनाए 172 रन
Sun, 21 Dec, 2025
1 min read

पाकिस्तान 191 रन से जीता
मैच में पाकिस्तान ने 348 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ही सिमट गई। इस तरह यह मुकाबला 191 रन से गंवा दिया। टीम इंडिया के लिए बॉलर दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। जबकि ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 और आरोन जॉर्ज 16 रन ही बना सके।
पाकिस्तान के लिए अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।
इंडिया ने 9वां विकेट गंवाया
120 के स्कोर पर भारतीय टीम ने 9वां विकेट भी गंवा दिया है। हेनिल पटेल 19 बॉल पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हुजैफा अहसान ने उस्मान खान के हाथों हेनिल को कैच आउट कराया।
इंडिया ने 8वां विकेट गंवाया
115 के स्कोर पर भारतीय टीम ने 8वां विकेट भी गंवा दिया है। खिलान पटेल 23 बॉल पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हुजैफा अहसान ने मोहम्मद सय्याम के हाथों खिलान को कैच आउट कराया।
7वां विकेट गिरा, कनिष्क आउट
भारतीय टीम ने 94 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया। इस बार अली रजा ने कनिष्क चौहान को पवेलियन भेजा। कनिष्क 23 बॉल पर 9 रन बना सके और फरहान यूसुफ के हाथों कैच आउट हुए।
इंडिया के 6 विकेट गिरे, कुंडु आउट
भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने 82 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। अब्दुल सुभान ने अभिज्ञान कुंडू को पवेलियन भेजा। यह विकेटकीपर बैटर 13 रन बनाकर निकब शफीक के हाथों कैच आउट हुआ।
इंडिया की आधी टीम सिमटी
68 के स्कोर पर इंडिया की आधी टीम सिमट गई। 5वां झटका वेदांत त्रिवेदी के रूप में लगा, जो 14 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सय्याम की बॉल पर निकब शफीक ने वेदांत का कैच लिया। भारतीय टीम को जीत के लिए अब 40 ओवर में 280 रन चाहिए।
इंडिया को चौथा झटका, विहान आउट
59 के स्कोर पर भारतीय टीम ने चौथा विकेट भी गंवा दिया है। वैभव के बाद अब विहान मल्होत्रा भी आउट हुए। उन्होंने13 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाए। पेसर अब्दुल सुभान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
इंडिया को तीसरा झटका, वैभव आउट
भारतीय टीम को 49 के स्कोर पर ही तीसरा बड़ा झटका लगा। इस बार ओपनर वैभव सूर्यवंशी 10 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। अली रजा की बॉल पर विकेटकीपर हम्जा जहूर ने उनका कैच लिया।
इंडिया को दूसरा झटका, जॉर्ज आउट
49 के स्कोर पर भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। म्हात्रे के बाद आरोन जॉर्ज भी आउट हुए। उन्होंने 9 बॉल पर 16 रन बनाए। मोहम्मद सय्याम की बॉल पर मोहम्मद शायान ने उनका कैच लिया।
इंडिया को पहला झटका, म्हात्रे आउट
32 के स्कोर पर भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवाया। कप्तान आयुष म्हात्रे 7 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए। अली रजा की बॉल पर फरहान यूसुफ ने उनका कैच लिया।
वैभव-आयुष ने दी तेज शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक अंदाज में हुई। ओपनिंग में कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 2 ओवर में 32 रन बनाए। दूसरे ओवर में वैभव को एक जीवनदान मिला। अली रजा ने उनका आसान कैच छोड़ा।
इंडिया को 348 रन का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट पर 347 रन बनाए। ओपनर समीर मिन्हास ने 113 बॉल पर 172 रन बनाए। अहमद हुसैन ने 56 रनों की पारी खेली। उस्मान खान ने 35 और फरहान यूसुफ ने 19 रन बनाए।
भारतीय टीम के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए। हेनिल पटेल और खिलान पटेल को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता कनिष्क चौहान को मिली।
8वां विकेट गिरा, दीपेश को तीसरी सफलता
327 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 8वां विकेट गंवाया। दीपेश देवेंद्रन ने अब्दुल सुभान को कैच आउट कराया। सुभान 2 रन बनाकर हेनिल पटेल के हाथों कैच आउट हुए। यह दीपेश का तीसरा विकेट है।
पाकिस्तान ने लगातार 2 विकेट गंवाए
319 के स्कोर पर पाकिस्तान ने लगातार 2 विकेट गंवाए। दीपेश ने 45वें ओवर की आखिरी बॉल पर फरहान यूसुफ (19) को बोल्ड किया। इसके बाद 46वें ओवर की पहली बॉल पर हेनिल पटेल ने मोहम्मद शायान को कैच आउट कराया।
पाकिस्तान की आधी टीम सिमटी
पाकिस्तान की आधी टीम 307 के स्कोर पर ही आउट हो गई। यह 5वां झटका हुजैफा अहसन के रूप में लगा, जो बगैर खाता खोले आउट हुए। कनिष्क चौहान की बॉल पर विहान ने उनका कैच लिया। फिलहाल, पाकिस्तान ने 44 ओवर में 5 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान के 4 विकेट, समीर आउट
260 के स्कोर पर पाकिस्तान टीम को चौथा झटका लगा। समीर मिन्हास 113 बॉल पर 172 रन बनाकर आउट हुए। दीपेश देवेंद्रन की बॉल पर कनिष्क ने उनका कैच लिया। अपनी पारी में समीर ने 9 छक्के और 17 चौके लगाए।
समीर मिन्हास के 150 रन पूरे
105 बॉल पर समीर मिन्हास ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान समीर ने 7 छक्के और 16 चौके लगाए। फिलहाल, पाकिस्तान ने 42 ओवर में 3 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को तीसरा झटका, अहमद आउट
260 के स्कोर पर पाकिस्तान टीम को तीसरा झटका लगा। खिलान पटेल ने अहमद हुसैन को पवेलियन भेजा। उनका कैच आयुष म्हात्रे ने लिया। अहमद 72 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। अहमद और समीर मिन्हास के बीच 125 बॉल पर 137 रनों की पार्टनरशिप हुई।
अहमद की फिफ्टी
अहमद हुसैन ने 69 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 72.43 का रहा। फिलहाल, पाकिस्तान ने 37 ओवर में 2 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं।
समीर-अहमद के बीच शतकीय साझेदारी
2 विकेट के बाद समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने पाकिस्तान टीम को संभाल लिया है। दोनों ने 110 बॉल पर 117 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल, पाकिस्तान ने 35 ओवर में 2 विकेट पर 240 रन बना लिए हैं।
समीर की सेंचुरी
समीर मिन्हास ने 71 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। इस दौरान 4 छक्के और 12 चौके लगाए। समीर ने अहमद हुसैन के साथ 71 बॉल पर 66 रन की पार्टनरशिप की, जो अब भी जारी है। इस टूर्नामेंट में उनकी यह दूसरी सेंचुरी है।
दूसरा विकेट गिरा, उस्मान आउट
123 के स्कोर पर पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका लगा। खिलान पटेल ने उस्मान खान को पवेलियन भेजा। उनका कैच किशन कुमार ने लिया। उस्मान 45 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए।
समीर की फिफ्टी
समीर मिन्हास ने 29 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इस दौरान 2 छक्के और 7 चौके लगाए। समीर ने उस्मान खान के साथ 57 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की, जो अब भी जारी है। फिलहाल, पाकिस्तान ने 13 ओवर में 1 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को पहला झटका
31 के स्कोर पर पाकिस्तान टीम को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने यह सफलता दिलाई। उन्होंने ओपनर हम्जा जहूर को पवेलियन भेजा। जहूर 18 रन बनाकर आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट हुए।
हम्जा-समीर ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हुई। हम्जा जहूर और समीर मिन्हास ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज किशन कुमार ने किया। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
भारतीय U19 प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और किशन कुमार सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हम्जा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन निकब शफीक मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभानऔर मोहम्म सय्याम।
इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। यानी पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी।
इंडिया ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीते
यह U19 एशिया कप का 12वां सीजन खेला जा रहा है। इससे पहले हुए 11 सीजन में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीते हैं। इनमें एक खिताब (2012) पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से जीता था। एक बार अफगानिस्तान ने (2017 सीजन) खिताब जीता। जबकि बांग्लादेश ने 2 बार (2023, 2024) टूर्नामेंट अपने नाम किया है।
भारत और पाकिस्तान U19 हेड टू हेड
मैच : 28
भारत जीता :16
पाकिस्तान जीता :11
बेनतीजा :1
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 90 रन से हराया था
फाइनल से पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भी भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले में भारत ने 90 रन से जीत दर्ज की थी। भारत के कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 46 रन बनाए थे और 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। कनिष्क हाल ही में IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी जुड़े हैं।
इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया
भारतीय टीम के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाला था। इसके बावजूद टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। यह मुकाबला भी ICC अकादमी ग्राउंड पर खेला गया।
पाकिस्तान भी 8 विकेट से जीता
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी। यह मैच द सेवनस स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान की टीम ने भी गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया और बिना ज्यादा परेशानी के मैच जीत लिया।
भारतीय U19 पोसिबल प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और किशन कुमार सिंह।
पाकिस्तान U19 पोसिबल टीम
फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, हमजा जहूर, हुजैफा अहसन, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान, नाकिब शफीक और अली रजा।
लाइव टेलिकास्ट एंड स्ट्रीमिंग
भारत अंडर 19 बनाम पाकिस्तान अंडर 19 फाइनल सोनी लिव की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस पर आप मैच की लाइव अपडेट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
मौसम कैसा रहेगा
मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहेगा और हल्की धूप रहेगी। तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, शाम को थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
यहां की पिच आम तौर बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। दूसरी पारी में बॉल ग्रिप होने लगती है और इसका फायदा स्पिनर्स सही लाइन पर रहकर उठा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करना पसंद की।
U19 एशिया कप फाइनल थोड़ी देर में
अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह वनडे दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में हो रहा है। मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया का एशेज सीरीज पर कब्जा: एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से हराया; नाथन लायन चोटिल, अस्पताल में भर्ती

अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल: भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, ग्रुप मैच हमने जीता था; यहां कम्पलीट प्रिव्यू

ईशान को क्यों मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह: BCCI ने एक तीर से 3 निशाने साधे; जितेश के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल

विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मैच नहीं खेलेंगे रोहित: मुंबई क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर जय पाटिल बोले- यंग प्लेयर पर फोकस करना मकसद

बुमराह के ओवर निकलने का इंतजार करना गलत: डेल स्टेन बोले- हार्दिक का माइंडसेट स्ट्रॉन्ग, वह सुपरहीरो जैसा खेलते हैं