IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दिया 447 का लक्ष्य
IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दिया 447 का लक्ष्यSocial Media

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दिया 447 का लक्ष्य

भारत ने अपनी दूसरी पारी 303 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने दूसरे डे नाईट टेस्ट में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा।

बेंगलुरु। श्रेयस अय्यर (67) और ऋषभ पंत (50) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन अंतिम सत्र में नौ विकेट पर 303 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने दूसरे डे नाईट टेस्ट में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा।

भारत ने सुबह उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 35.5 ओवर में 109 के स्कोर पर ऑलआउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की थी।

भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 46, हनुमा विहारी ने 35,पंत ने 31 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन, अय्यर ने 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 67 रन और रवींद्र जडेजा ने 22 रन बनाए। प्रवीण जयाविक्रमा ने 78 रन पर चार विकेट और लसिथ एम्बुलदेनिया ने 87 रन पर तीन विकेट लिए।

इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के छह विकेट पर 86 रन के स्कोर के साथ खेल शुरू किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। भारत ने बुमराह और अश्विन की घातक गेंदबाजी से दिन के पहले ही सत्र में 5.5 ओवर में श्रीलंका के चार विकेट गिरा कर उसे 109 रन पर ऑलआउट कर दिया। दो विकेट बुमराह और दो रविचंद्रन अश्विन के नाम रहे। बुमराह ने इससे पहले कल तीन विकेट निकाले। इस तरह उन्होंने 10 ओवर में 24 रन पर कुल पांच विकेट लिए, जबकि अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिया।

मुश्किल लक्ष्य रखा का पीछा करते हुए श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन की जरूरत है। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने लाहिरू तिरिमाने को शून्य पर पगबाधा किया। स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com