IND vs SL : श्रेयस अय्यर शतक से चूके लेकिन भारत को 252 तक पहुंचाया
IND vs SL : श्रेयस अय्यर शतक से चूके लेकिन भारत को 252 तक पहुंचायाSocial Media

IND vs SL : श्रेयस अय्यर शतक से चूके लेकिन भारत को 252 तक पहुंचाया

श्रेयस अय्यर (92) मात्र आठ रन से अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत 252 तक पहुंच गया।

बेंगलुरु। श्रेयस अय्यर (92) मात्र आठ रन से अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत स्पिन की मददगार पिच पर शनिवार को यहां दूसरे पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी में फंस कर पहली पारी में 59.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गया। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को चुनौती दी तथा एक छोर पर टिके रहे और 10 चौकों और चार छक्कों के दम पर 98 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेली, जिसने भारत को 252 के स्कोर तक पहुंचाया। वह हालांकि अपने शतक से चूक गए। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते सात चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 39 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ कर अन्य सभी बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे।

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी फ्लॉप रहने के कारण चायकाल तक 29 ओवर में 93 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। कप्तान रोहित शर्मा सहित मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल सभी बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी। लसित एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन, जबकि धनंजय डीसिल्वा ने दो और सुरंगा लकमल ने एक विकेट लिया। मयंक के रूप में 10 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। मयंक को रन आउट होकर महज चार के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके बाद रोहित ने 29 के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया का शिकार बने और 15 रन बना कर आउट हो गए।

हालांकि विहारी और विराट ने पिछले मैच की तरह साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने 76 के स्कोर पर विहारी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद पार्ट टाइम स्पिनर धनंजय डीसिल्वा ने 86 के स्कोर पर विराट को पगबाधा आउट कर दिया। विराट ने दो चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 23 रन बनाए, जबकि विहारी चार चौकों के सहारे 81 गेंदों पर 31 रन बना कर आउट हुए।

इस बीच पंत और अय्यर ने टीम को संकट से उबारने की कोशिश की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई ही थी कि पंत ने आक्रामक शॉट खेलने के चलते 126 के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। एम्बुलडेनियाने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद लगातार भारत के विकेट गिरते रहे। 148 के स्कोर पर जडेजा के रूप में छठा, 183 के स्कोर पर अश्विन के रूप में सातवां, 215 के स्कोर पर अक्षर के रूप में आठवां, 229 के स्कोर पर मोहम्मद शमी के रूप में नौंवा और 252 के स्कोर पर अय्यर के रूप में दसवां और आखिरी विकेट खोया। अय्यर के आउट होते ही भारतीय पारी भी निपट गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com