IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत
IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारतSyed Dabeer Hussain - RE

IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत

हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरेगी।

अहमदाबाद। हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरेगी। युवा खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में दिख रही है। रविवार को सीरीज के पहले और ओवरऑल 1000वें वनडे मैच में छह विकेट से शानदार जीत ने यकीनन टीम का मनोबल बढ़ाया है, जो पिछली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 0-3 की क्लीन स्वीप होने के बाद गिर गया था। पर अब टीम नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान पर नई सोच के साथ उतर रही है।

पहले वनडे में टीम ने शिखर धवन, उप कप्तान लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और अन्य कई सीनियर एवं पहली पसंद के खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लेकर गेंद के साथ अच्छा योगदान दिया। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए। वहीं अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अच्छी वापसी की और घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। बल्लेबाजी में रोहित ने शानदार वापसी की और मैच विजयी अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा स्टैंड-इन ओपनर के तौर पर उतरे युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने 28 रनों की अच्छी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने 72 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाते हुए प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को अच्छे से भुनाया।

दूसरे मैच में उप कप्तान लोकेश राहुल प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और अन्य कई खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जो पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं वेस्ट इंडीज की टीम की बात करें तो स्थिर बल्लेबाजी अभी भी उसके लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। शीर्ष क्रम हो या मध्य क्रम ऐसा कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है जो टिक कर खेल पाए और टीम को बड़ा स्कोर बनाने या लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करे। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर अकेले ही बल्ले और गेंद के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वेस्ट इंडीज टीम प्रबंधन यह समझता है कि सिर्फ वन मैन शो ही उसे सफलता नहीं दिला सकता। ऐसे में दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com