भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा, 2-0 से किया क्लीन स्वीप

भारत ने श्रीलंका को 59.3 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट कर 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की यह सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा, 2-0 से किया क्लीन स्वीप
भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा, 2-0 से किया क्लीन स्वीपSocial Media

बेंगलुरु। जसप्रीत बुमराह (कुल आठ विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (कुल छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को यहां दूसरे पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे ही दिन सोमवार को 59.3 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट कर 238 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की यह सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

श्रीलंका के कल के एक विकेट पर 28 रन के स्कोर के साथ आज का खेल शुरू हुआ। कप्तान दिमुत करुणारत्ने और कुशल मेंडिस ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन की अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। 97 के स्कोर पर मेंडिस आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो और विकेट खो दिए। 98 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर डग आउट भेज दिया और फिर 105 के स्कोर पर अश्विन ने धनंयज डी सिल्वा को चलता किया। इसके बाद हालांकि कप्तान करुणात्ने और निरोशन डिकवेला के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अक्षर पटेल ने 160 के स्कोर पर डिकवेला का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। अक्षर ने 180 के स्कोर पर चरित असलंका को अपना शिकार बनाया और फिर बुमराह ने लंबे समय से क्रीज पर जमे हुए करुणात्ने को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

इस बीच अश्विन ने गेंद थामी और लसित एम्बुलडेनिया को पगबाधा आउट किया। बुमराह भी जाते-जाते एक और विकेट ले गए। बुमराह ने शानदार यॉर्कर से सुरंगा लकमल का विकेट लिया और फिर अश्विन ने अंत में विश्वा फर्नांडो को आउट कर मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया। बुमराह ने दोनों पारियों में 47 रन पर आठ, जबकि अश्विन ने 85 रन पर छह विकेट लिए। अश्विन ने 22वीं बार अंतिम विकेट लेकर भारत को मैच जिताया और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की। अश्विन ने इस पारी में सर्वाधिक चार विकेट झटके। ऐसा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने डेल स्टेन (439) को पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पंजा लेने के बाद दूसरी पारी में तीन शिकार किए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

श्रीलंका की तरफ से करुणात्ने ने दूसरी पारी में 15 चौकों की मदद से 174 गेंदों पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में बल्ले के साथ शानदार रहे। उन्होंने पहली पारी में 10 चौकों और चार छक्कों के सहारे 98 गेंदों पर 92 और दूसरी पारी में नौ चौकों की मदद से 87 गेंदों पर 67 रन बनाए। अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

भारतीय कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को जीतने की आदत सी हो गई हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ हुआ, वनडे में वेस्टइंडीज टिक नहीं पाईं और अब टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका को पूरी तरह से रौंद दिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ ने एक जुझारू शतक और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक के साथ कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन 447 की लक्ष्य उनसे बहुत दूर रह गया। इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 बहुमूल्य अंक प्राप्त किए जो उसे पांचवें से चौथे स्थान पर लेकर गए।

घर पर खेले गए इस अंतर्राष्ट्रीय सीजन में भारतीय टीम ने 16 मैच खेले जिसमें से उसने 15 मैच जीते और कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच ड्रा रहा। रोहित शर्मा ने चमचमाती ट्रॉफ़ी को उठाया और भारतीय टीम की परंपरा के अनुसार अनकैप्ड प्रियांक पांचाल और टीम में पहली बार आए सौरभ कुमार को ट्रॉफ़ी सौंप दी। चैंपियंस के बोर्ड के साथ भारतीय टीम तस्वीरें खिचवा रही हैं। सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। अब यह सभी खिलाड़ी जुड़ेंगे अपनी-अपनी आईपीएल टीम के साथ। 26 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का यह त्योहार।

अश्विन ने स्टेन के 439 विकेटों के आंकड़े को किया पार :

भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेने के साथ ही टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन के 439 विकेटों के आंकड़े को पार कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com