नेपाल को हरा कर भारत बना सैफ अंडर-17 फुटबाल चैंपियन
नेपाल को हरा कर भारत बना सैफ अंडर-17 फुटबाल चैंपियनSocial Media

नेपाल को हरा कर भारत बना सैफ अंडर-17 फुटबाल चैंपियन

हतरीन जुगलबंदी और तेजतर्रार खेल की बदौलत भारत ने नेपाल को 4.0 से हरा कर सैफ अंडर-17 बालक फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया है।

कोलंबो। बेहतरीन जुगलबंदी और तेजतर्रार खेल की बदौलत भारत (India) ने नेपाल (Nepal) को 4.0 से हरा कर सैफ अंडर-17 बालक फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। रेसकोर्स अंतरराष्ट्रीय मैदान बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team ) ने शुरू से ही आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया और मैच में अपनी पकड़ बनाये रखी। नेपाल (Nepal) की रक्षा पंक्ति के पास भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के हमलों का कोई जवाब नहीं था। गत विजेता भारत (India) ने इस खिताब को अपने पास सुरक्षित रखा है। पिछली बार यह चैंपियनशिप अंडर 15 के नाम से खेली गयी थी।

भारतीय टीम (Indian Team) की शानदार जीत में कप्तान वनलालपेका गुते (Vanlalpeka Gute) के अलावा बाबी सिंह, (Babi Singh) कोरू (Koru Singh) सिंह और अमन (Aman) ने एक-एक गोल का योगदान दिया, जबकि विरोधी टीम खाता खोलने में नाकाम रही। इस जीत के साथ भारत (India) ने लीग मैच में नेपाल (Nepal) से मिली हार का बदला भी ले लिया।

इससे पहले ग्रुप लीग में नेपाल ने भारत को 3-1 से हराया था। पूरे मैच में भारतीय टीम (Indian Team ) नेपाल पर हावी रही। मैच के 18वें मिनट में बाबी ने नेपाल की रक्षा पंक्ति को भेदते हुये शानदार गोल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com