भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया
भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरायाSocial Media

यशस्वी और शिवम के अर्धशतकों से भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया दिया है। इसके साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

हाइलाइट्स :

  • टी-20 सीरीज 2024।

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला।

  • भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया।

  • यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारिया।

इंदौर। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया दिया है। इसके साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली को नवील अल हक ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। कोहली ने पांच चौकों की मदद से 16 गेंदों में 29 रन बनाये। 13वें ओवर में यशस्वी जायसवाल को जनत ने गुरबाज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। जायसवाल ने पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाये। इसी ओवर में जितेश शर्मा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। शिवम दुबे ने पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों नाबाद 63 रनों की पारी की खेली। रिंकू सिंह नौ पर नाबाद रहे। भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले गुलबदीन नाइब के 57 रनों के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां होल्कर स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान इब्राहिम जारदान आठ बनाकर पवेलियन लौट गये। सातवें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई भी दो रन बनाकर आउट हो गये।

अफगानिस्तान का चौथा विकेट 12 ओवर की तीसरी गेंद पर गुलबदीन नाइब के रूप में गिरा। नाइब ने पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 57 रन बनाये। मोहम्मद नबी ने 14 रन, नजबुल्लाह जादरान ने 23 रन, करीब जनत 20, नूर अहमद एक रन, मुजीब उर रहमान 21 और फजलहक फारुकी शून्य पर आउट हुये। अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लियेे। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। शिवम दुबे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com