तुर्की महिला कप फुटबॉल : भारत ने एस्टोनिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
तुर्की महिला कप फुटबॉल : भारत ने एस्टोनिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कीSocial Media

तुर्की महिला कप फुटबॉल : भारत ने एस्टोनिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को मनीषा कल्याण के दो गोल की बदौलत तुर्की महिला कप में एस्तोनिया को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 4-3 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

हाइलाइट्स :

  • तुर्की महिला फुटबॉल कप 2024।

  • भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एस्तोनिया टीम को हराया।

  • भारतीय महिला फुटबॉल टीम शनिवार को हांगकांग चीन से खेलेगी।

अलान्या। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को मनीषा कल्याण के दो गोल की बदौलत तुर्की महिला कप में एस्तोनिया को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 4-3 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय महिला टीम की किसी भी यूरोपीय देश के खिलाफ यह पहली जीत है। तुर्की के अलान्या में गोल्ड सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज खेले गये मुकाबले में भारत के लिए मनीषा कल्याण ने 17वें और 81वें मिनट में गोल किए। इंदुमती कथिरेसन ने 62वें मिनट में और प्यारी खाका ने 79वें मिनट में गोल दागे।

एस्तोनिया की ओर से लिसेटे तामिक ने 32वें मिनट, व्लाडा कुबासोवा ने 88वें मिनट और मारी लिस लिलेमाए ने 90वें मिनट में गोल किये। पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थीं। इसके बाद इंदुमति, खाका और मनीषा ने गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। लेकिन मैच आखिर में एस्तोनिया की व्लाडा कुबासोवा ने 88वें मिनट और मारी लिस लिलेमाए ने 90वें मिनट में गोल कर भारत के जीत के अंतर को 4-3 कर दिया। भारतीय महिला फुटबॉल टीम शनिवार को अपने अगले तुर्की महिला कप मैच में हांगकांग चीन से खेलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com