श्रीलंका का भारत दौरा पुनर्निर्धारित, बेंगलुरु में होगा डे-नाईट टेस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पुनर्निर्धारित होने की घोषणा की।
श्रीलंका का भारत दौरा पुनर्निर्धारित, बेंगलुरु में होगा डे-नाईट टेस्ट
श्रीलंका का भारत दौरा पुनर्निर्धारित, बेंगलुरु में होगा डे-नाईट टेस्टSocial Media

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पुनर्निर्धारित होने की घोषणा की। बीसीसीआई के मुताबिक दोनों टीमें अब पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है। लखनऊ 24 फरवरी को पहले टी-20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि शेष दो टी-20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसी तरह पहला टेस्ट मैच अब चार से आठ मार्च तक मोहाली, जबकि दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।बेंगलुरु टेस्ट डे - नाईट टेस्ट होगा।

उल्लेखनीय है कि मूल शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने थे जो क्रमश: 25 फरवरी से एक मार्च तक बेंगलुरु और पांच मार्च से नौ मार्च तक मोहाली में होने थे। वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज मोहाली में 13 मार्च से शुरू होनी थी। दूसरा मैच 15 तारीख को धर्मशाला और तीसरा 18 मार्च को लखनऊ में खेला जाना था।

बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली घरेलू सीरीज की तारीखों में बदलाव किया है। अब पहले तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी और फिर उसके बाद दो टेस्ट खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 24 फऱवरी से लखनऊ में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फऱवरी को दूसरा और तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला जाएगा।

तारीख के साथ साथ दौरे के मैचों में भी बदलाव किया गया है, पहले दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से होने जा रही थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बीसीसीआई से गुजारिश की थी कि पहले टी20 सीरीज कराई जाए। असल में श्रीलंकाई टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जारी है, लिहाजा सीएलसी चाहता था कि टी20 दल के सभी खिलाड़ी एक बायो-बबल से ही दूसरे बायो-बबल में आ जाएं।

सीएलसी की इस गुजारिश को बीसीसीआई ने मान लिया है और इसलिए अब दौरे की शुरुआत टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के साथ होगी। बेंगलुरु में आखिरी टेस्ट रखने का मकसद ये भी है कि वहां से सीधे कोलंबो के लिए फ़्लाइट की सुविधा मिल जाएगी। बदलाव से पहले दौरे का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाना था, जबकि दूसरा टेस्ट मोहाली में होना था।

साथ ही बीसीसीआई ने ये भी साफ़ कर दिया है कि बेंगलुरु में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, भारतीय सरजमीं पर ये सिर्फ तीसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा। इससे पहले भारत ने 2019 में बांग्लादेश और 2021 में इंग्लैंड की पिंक बॉल टेस्ट में मेजबानी की है। जबकि टेस्ट इतिहास में भारत का ये चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा, श्रीलंका का भी ये चौथा दिन-रात्रि टेस्ट होगा। अब तक दोनों ही देशों ने तीन-तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों के ही नाम दो पिंक बॉल टेस्ट में जीत और एक में हार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com