तीसरे टी20 में गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा भारत
तीसरे टी20 में गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा भारतSocial Media

तीसरे टी20 में गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा भारत

दूसरे महिला टी20 में रोमांचक जीत के बाद आत्मविश्वास और उत्साह से भरी भारतीय टीम को तीसरे टी20 में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा।

मुंबई। दूसरे महिला टी20 में रोमांचक जीत के बाद आत्मविश्वास और उत्साह से भरी भारतीय टीम को तीसरे टी20 में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गये दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर किसी तरह का दबाव नहीं बना सके। मेज़बान टीम ने दो मैचों में सिर्फ दो विकेट लिये हैं, जबकि बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा भारत के लिये अभी भी सिरदर्द बनी हुई है।

मेघना सिंह ने सीरीज में 13 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाये हैं, जबकि युवा गेंदबाज अंजली सरवानी भी अब तक कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी है। पिछले छह महीनों में भारत की प्रमुख गेंदबाज रहीं रेणुका ठाकुर को भी सीरीज में अपने पहले विकेट का इंतजार है। दीप्ति शर्मा और देविका वैद्या ने एक-एक बार एलीसा हीली को आउट किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाजी पर लगाम कसने के लिये तेज गेंदबाजों को आगे आना होगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पर भी अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी करने की जिम्मेदारी होगी।

भारत ने 2022 के उनके 16 टी20 मैचों के विजय रथ को रोक दिया, जिसके बाद हीली ने स्वीकार किया है कि मैच में उनकी गेंदबाजी बेहतर हो सकती थी। दूसरे टी20 में चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से गेंदबाजी की। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर शाम सात बजे शुरू होने वाले तीसरे टी20 में हीली इस तस्वीर को बदलना चाहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com