विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए भारतीय मुक्केबाज
विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए भारतीय मुक्केबाजSocial Media

विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए भारतीय मुक्केबाज

भारतीय पुरुष मुक्केबाजी दल विश्व चैंपियनशिप से पहले आयोजित होने वाले 12 दिवसीय बहु-देशीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद रवाना हुआ।

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष मुक्केबाजी दल विश्व चैंपियनशिप से पहले आयोजित होने वाले 12 दिवसीय बहु-देशीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिये सोमवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद रवाना हुआ। छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा और 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक भोरिया 30 अप्रैल को शुरू होने वाली चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

ताशकंद चैंपियनशिप में पहले ही 104 देशों के लगभग 640 मुक्केबाज पंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें फ्रांस के सोफियाने ओउमिहा, जापान के टोमोया त्सुबोई, अजरबैजान के लोरेन अल्फोंसो, कजाकस्तान के सकेन बिबोसिनोव और क्यूबा के योएनलिस हर्नांडेज़ मार्टिनेज और जूलियो ला क्रूज़ जैसे सात गत विश्व चैंपियन शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप में इस बार स्वर्ण पदक विजेताओं को दो लाख अमरीकी डॉलर से सम्मानित किया जाएगा। रजत पदक विजेताओं को एक लाख अमरीकी डॉलर मिलेंगे, जबकि कांस्य-पदक विजेताओं को 50,000 अमरीकी डॉलर से नवाजा जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर के 51 किग्रा, 57 किग्रा, 63.5 किग्रा, 71 किग्रा, 80 किग्रा और 92 किग्रा सहित छह भार वर्गों में दो-दो भारतीय मुक्केबाज भाग लेंगे क्योंकि अतिरिक्त मुक्केबाज भी मुख्य टीम के साथ सफर कर रहे हैं।

विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम :

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), सचिन सिवाच (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा)।

प्रशिक्षण शिविर के लिए भारतीय टीम :

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), अमित पंघाल (51 किग्रा), सचिन सिवाच (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), वंशज ( 63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), हेमंत यादव (71 किग्रा), सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), संजय (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) , संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com