भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में मौत
भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में मौतSocial Media

भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में मौत

अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट ग्राउंड की पिच बनाने वाले भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की यहां रविवार संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आई है।

अबूधाबी। अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट ग्राउंड की पिच बनाने वाले भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की यहां रविवार संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आई है। समझा जाता है कि मोहन, जो पहले चंडीगढ़ के मोहाली स्टेडियम से जुड़े थे, की मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अबूधाबी क्रिकेट अधिकारियों ने मोहन की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि मोहन के परिवार को सूचित कर दिया गया है और वे अबूधाबी आ रहे हैं।

यह खबर तब भी सामने आई है जब अबूधाबी के मैदान पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मामले में तुरंत कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय मूल के क्यूरेटर की सेवाओं का इस्तेमाल किया था।

समझा जाता है कि आईसीसी अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के साथ जुड़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह ने इस पर कहा, यह बहुत चौंकाने वाली खबर है। मोहन मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते थे। वह बहुत मेहनती, प्रतिबद्ध और महत्वाकांक्षी इंसान थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

उल्लेखनीय है कि लगभग 10 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात जाने से पहले मोहन ने दलजीत के अधीन 10 साल से अधिक समय तक काम किया था। मोहन 90 के दशक के मध्य में अबूधाबी क्रिकेट की ओर से नियुक्त किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com