भारतीय हॉकी पुरुष टीम बेल्जियम से 2-5 से हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगी
भारतीय हॉकी पुरुष टीम बेल्जियम से 2-5 से हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगीSocial Media

भारतीय हॉकी पुरुष टीम बेल्जियम से 2-5 से हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलम्पिक में शानदार अभियान मंगलवार को मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों पहले सेमीफाइनल में 2-5 की हार के साथ थम गया।

टोक्यो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का टोक्यो ओलम्पिक में शानदार अभियान मंगलवार को मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों पहले सेमीफाइनल में 2-5 की हार के साथ थम गया और इस हार के बाद भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी। भारत के लिए दो गोल हरमनप्रीत सिंह ने सातवें और मनदीप सिंह ने नौंवें मिनट में किये। बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 19 वें, 49 वें और 53 वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बेल्जियम ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

भारत की 41 साल के लम्बे अंतराल के बाद पहली बार ओलंपिक फाइनल में खेलने की उम्मीदें पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से हारने के बाद टूट गईं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास इस हार के बाद हालांकि अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है, जिसके लिए उसे गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी के साथ मशक्कत करनी होगी। बेल्जियम की बात करें तो एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स की गोल हैट्रिक और लोइक लुयार्ट और जॉन-जॉन डोहमेन के गोल की बदौलत वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ। हेंड्रिक्स ने 19वें, 49वें और 53वें, लोइक ने दूसरे और डोहमेन ने 60वें मिनट में गोल दागा। वहीं भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने सातवें और मंदीप सिंह ने नौंवे मिनट में गोल किया।

दोनों टीमों ने मैच के पहले क्वार्टर में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन लोइक लुयार्ट के फ्लिक के जरिए दूसरे ही मिनट में गोल से बेल्जियम को मिली बढ़त से भारतीय अटेकर्स शुरुआत में ही दबाव में आ गए, हालांकि भारत को इसका जवाब देने में ज्यादा देर नहीं लगी और सातवें मिनट ने भारत ने एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर लिए, जिसका फायदा उठाते हुए हरमनप्रीत ने शानदार ड्रैगफ्लिक के जरिए गेंद को गोल पोस्ट में भेज दिया और टीम को 1-1 से बराबरी पर खड़ा कर दिया। टोक्यो 2020 में यह उनका पांचवां गोल रहा। फिर नौंवे मिनट में भारत ने एक गोल करके 2-1 की बढ़त बना ली। अमित रोहिदास की सहायता से मंदीप सिंह ने डी के ऊपर से एक टोमहॉक मार कर गोल दागा, हालांकि 19वें मिनट में बेल्जियम के अटैकर हेंड्रिक्स ने मैच का पहला गोल करके टीम की 2-2 की बराबरी कराई और पहला हाफ इसी स्कोर के साथ समाप्त हुआ।

अन्नू रानी महिला भाला फेंक के फाइनल में नहीं पहुंच सकी,14वें स्थान पर रही :

भारत की महिला भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में नहीं पहुंच सकी और ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में 15 थ्रोवर्स के बीच 14 वें स्थान पर रही। 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अन्नू ने 50.35 मीटर, 53.19 मीटर और 54.04 मीटर के थ्रो फेंके और वह अपने ग्रुप में 15 थ्रोवर्स के बीच 14वें स्थान पर रहीं। पोलैंड की मारिया आंद्रेजसिक ने अपने पहले प्रयास में 65.25 मीटर तक भाला फेंका जो उन्हें 63 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क से आगे पहुंचाने और क्वालीफाई कराने के लिए काफी था। रानी इस स्वत: क्वालिफिकेशन मार्क से काफी दूर रही। रानी के प्रयास उनके 63.24 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर थे जो उन्होंने इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडेरशन कप में हासिल किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com