ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया है। वरुण चक्रवर्ती, सिराज को मिला मौका, चोटिल रोहित बाहर।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषितSocial Media

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। यूएई में जारी आईपीएल में पिछले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। उनपर और ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट साबित होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित और ईशांत पर करीबी तौर पर निगाहें रखेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल-13 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को टी-20 में शामिल किया गया है। संजू सैमसन को भी इस टीम में जगह मिली है। ऋषभ पंत का नाम इस टीम में नहीं है। वनडे टीम में शुभमन गिल को मौका मिला है। मंयक अग्रवाल भी बनडे टीम में आए हैं।

शार्दुल ठाकुर भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वनडे और टी-20 में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को जगह मिली है। मयंक संभवत: शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं। शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तीसरे विकल्प होंगे। मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में नया चेहरा हैं।

टेस्ट में शुभमन गिल को बनाए रखा गया है। पंत को यहां ऋद्धिमान साहा के साथ शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अब दोनों में से कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएगा यह देखना होगा। टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान हैं। राहुल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वह टेस्ट में आ सकते हैं और चयनकताअरं ने भी इस बात का ध्यान रखा और राहुल को टेस्ट टीम में वापसी कराई है।

टेस्ट में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के रूप में दो सलामी बल्लेबाज हैं और राहुल के तौर पर तीसरा विकल्प भी मौजूद है लेकिन अनुभव को देखते हुए राहुल को तरजीह दी जा सकती है। राहुल टी-20 और वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं या फिर पांचवें नंबर पर यह भी देखना होगा। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज उतर रहे हैं। रोहित शर्मा के न रहते टीम राहुल को यहां एक बार फिर आजमा सकती है। नवदीप सैनी एक और ऐसा नाम है जिन्हें तीन टीमों में जगह मिली है।

टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), धवन, मयंक अग्रवाल, के.एल. राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, सैमसन (विकेटकीपर), जडेजा, सुंदर, युजवेंद्र चहल, बुमराह, शमी, सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), धवन, शुभमन गिल, के.एल. राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, जडेजा, चहल, कुलदीप, बुमराह, शमी, सैनी, शार्दुल ठाकुर

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, के.एल. राहुल, पुजारा, रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बुमराह, शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप, जडेजा, अश्विन, मोहम्मद सिराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com