भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री कोरोना पोजिटिव, सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कोविड 19 के लिए लेटरल फ्लो टेस्ट शनिवार को पोजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री कोरोना पोजिटिव, सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया
भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री कोरोना पोजिटिव, सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गयाSocial Media

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Head Coach Ravi Shastri) को कोविड 19 (Covid 19) के लिए लेटरल फ्लो टेस्ट शनिवार को पोजिटिव आने के बाद आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ एहतियातन सपोर्ट स्टाफ गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) , फीडिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल (Nitin Patel) को भी आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है।

बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, उनकी आरटी- पीसीआर टेस्टिंग (RT-PCR) हुई है और वे टीम होटल में रहेंगे और मेडिकल टीम से पुष्टि होने तक टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे। भारतीय टीम के शेष सदस्यों को दो लेटरल फ्लो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद चौथे दिन मैदान पर उतरने की अनुमति प्रदान की गयी। लेटरल फ्लो टेस्ट से परिणाम जल्दी मिलते हैं लेकिन इनकी पुष्टि आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट से होती है जिनकी ज्यादा विश्वसनीयता मानी जाती है।

इस सीरीज में सख्त बायोबबल नियम नहीं है और टीम के सदस्यों को पूरी तरह वेक्सिनेशन के बाद नियंत्रित स्थिति में इंग्लैंड में बाहर जाने की अनुमति है। टीमों को सलाह है कि वे लोगों से ज्यादा घुले मिले नहीं। दोनों टीमों को अलग अलग होटल में ठहराया गया है और उन्हें निर्धारित फ्लोर दिए गए हैं लेकिन होटल के अन्य हिस्से आम जनता के लिए खुले हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com