भारतीय टीम सुदीरमन कप फाइनल्स के लिए रवाना
भारतीय टीम सुदीरमन कप फाइनल्स के लिए रवानाSocial Media

भारतीय टीम सुदीरमन कप फाइनल्स के लिए रवाना

भारत की 23 सदस्यीय बैडमिंटन टीम 14 से 21 मई तक होने वाले बहुप्रतीक्षित सुदीरमन कप फाइनल्स 2023 में हिस्सा लेने के लिये चीन के सुझोउ रवाना हो चुकी है।

नई दिल्ली। पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय जैसे अग्रणी खिलाड़ियों से सुसज्जित भारत की 23 सदस्यीय बैडमिंटन टीम 14 से 21 मई तक होने वाले बहुप्रतीक्षित सुदीरमन कप फाइनल्स 2023 में हिस्सा लेने के लिये चीन के सुझोउ रवाना हो चुकी है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। विश्व मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के रूप में भी पहचाना जाना वाला सुदीरमन कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां हर देश के बैडमिंटन खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिये एक गहन लड़ाई में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

पिछले साल ऐतिहासिक थॉमस कप जीत के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है। इस साल बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मिली जीत ने भारत को दुनिया के अग्रणी बैडमिंटन देशों में से एक के रूप में स्थापित किया है। भारतीय टीम को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “हमें अपने खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कई मौकों पर अपना साहस साबित किया है, और हमें विश्वास है कि उन्होंने सुदीरमन कप जीतने के लिए काफी मेहनत की है। पूरा देश उनकी सफलता की कामना रहा है।”

भारत को सुदीरमन कप के ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और मलेशिया के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने पहले मैच में मलेशिया का सामना करेगी, जिसके बाद उसका मुकाबला चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस द्विवर्षीय आयोजन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 और 2017 में आया था। वह पिछले दो आयोजनों में क्वार्टरफाइनल में भी जगह नहीं बना सका है।

भारतीय टीम :

पुरुष एकल : एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत (रिजर्व: लक्ष्य सेन)

महिला एकल : पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय (रिजर्व: आकर्षी कश्यप)

पुरुष युगल : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला

महिला युगल : गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रैस्टो

मिश्रित युगल : तनीषा क्रास्टो/साई प्रतीक

समीक्षा. शादाब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com