राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के लिए भारतीय भारोत्तोलन टीम घोषित
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के लिए भारतीय भारोत्तोलन टीम घोषितSocial Media

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के लिए भारतीय भारोत्तोलन टीम घोषित

दो बार के स्वर्ण पदक विजेता अजय सिंह 12 जुलाई से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाली राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मेज़बान भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे।

नई दिल्ली। दो बार के स्वर्ण पदक विजेता अजय सिंह 12 जुलाई से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाली राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मेज़बान भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जबकि 2015 में पुणे में इसका सफल आयोजन किया जा चुका है।

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू अमेरिका में जांघ की चोट से उभर रही हैं और इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगी। राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता श्युली और बिंदियारानी देवी भी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं। चैंपियन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सभी की निगाहें राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता लवप्रीत सिंह, पूर्व एशियाई चैंपियन झिल्ली डालाबेहेरा और राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता हजिंदर कौर पर होंगी।

सीनियर, जूनियर और यूथ स्तर पर होने वाली राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 12 से 16 जुलाई के बीच होगा, जिसके बाद भारत 28 जुलाई से पांच अगस्त के बीच एशियाई जूनियर और यूथ भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेज़बानी भी करेगा।

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के लिये पुरुष टीम : शुभम टोडकर (61 किग्रा), एन अजित (73 किग्रा), अजय सिंह (81 किग्रा), अमरजीत गुरु (89 किग्रा), विश्वकर्मा जगदीश (96 किग्रा), हर्षद वाडेकर (96 किग्रा), हरचरण सिंह (102 किग्रा), लवप्रीत सिंह (109 किग्रा)।

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के लिये महिला टीम : कोमल कोहर (45 किग्रा), झिल्ली डालाबेहेरा (49 किग्रा), श्रबनी दास (55 किग्रा), पोपी हजारिका (59 किग्रा), निरुपमा देवी (64 किग्रा), हरजिंदर कौर (71 किग्रा), वंशिता वर्मा (81 किग्रा), पूर्णिमा पांडे (+87 किग्रा)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com