IPL 2022 : प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा राजस्थान, लखनऊ को 24 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 24 रनों से हराया और प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गए।
प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा राजस्थान
प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा राजस्थानSocial Media

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 24 रनों से हराया और प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गए। राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। राजस्थान 13 मैचों में आठवीं जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि लखनऊ 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शीर्ष बल्लेबाज जोस बटलर को मात्र 11 के स्कोर पर गंवाया। बटलर दो रन ही बना सके। लेकिन यशस्वी जायसवाल ने पर 41, कप्तान संजू सैमसन ने 32, देवदत्त पडिकल ने 39, रियान पराग ने 19 और जिमी नीशम ने 14 रन बनाकर राजस्थान के स्कोर को कुछ सम्मान दिया। रविचंद्रन अश्विन ने सात गेंदों पर नाबाद 10 और ट्रेंट बोल्ट ने नौ गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाकर राजस्थान को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया जो अंत में मैच विजयी साबित हुआ।

राजस्थान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन :

लक्ष्य का पीछा करते हुए पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट पायी और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक और दूसरी गेंद पर आयुष बदौनी को आउट कर लखनऊ को दो करारे झटके दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने छठे ओवर में लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल से पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद उन्हें तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया। लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। इसके अलावा डी कॉक ने 7 रन , कप्तान केएल राहुल ने 10 रन, क्रुणाल पांड्या 25 रन और स्टायनिश ने 27 रन की पारी खेली। दीपक का विकेट पांचवें बल्लेबाज के रूप में 116 के स्कोर पर आउट होते ही लखनऊ की उम्मीदें टूट गयीं। राजस्थान की तरफ से बोल्ट, कृष्णा और ओबेद मकाय ने दो-दो विकेट झटके। राजस्थान की टीम 24 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब दशमलव अंकों में लखनऊ से आगे पहुंच गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com