IPL 2024 GT VS SRH Preview : जाने, दोनों टीमों की संभावित 11 और पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिज़ाज़
हाइलाइट्स :
गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की होगी भिड़ंत
अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला
दोनों टीम जीत चुकी है एक-एक मैच
अहमदाबाद। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस की सनराइज़र्स हैदराबाद आज अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह इस बार के आईपीएल संस्करण का तीसरा मैच होगा। पॉइंट्स टेबल पर जहाँ सनराइज़र्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है वहीँ गुजरात टाइटंस आठवें स्थान पर है। हालाँकि दोनों ही टीमों के पास 2 पॉइंट्स ही है लेकिन हैदरबाद का नेट रनरेट पॉजिटिव में है और गुजरात का नेगेटिव में।आपको बता दें कि आज दो मैच होने वाले है जहाँ जीटी बनाम एसआरएच का मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा वहीँ दूसरा दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग का मैच शाम 7:30 शुरू होगा।
कैसी हो सकती अहमदाबाद की पिच :
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिचों के लिए जाना जाता है। काली मिट्टी वाली पिचों पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की संभावना है। इस बीच, लाल मिट्टी वाली पिचें जल्द ही सूखने लगती हैं और स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की परिस्थितियाँ पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने में मदद करती हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने का औसत स्कोर 172 है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।
दोनों टीमों के बीच हुए हेड तो हेड गेम का परिणाम :
दोनों टीमों के अब तक कुल 3 मैच खेले गए है जिसमे गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नज़र आता है। गुजरात ने 3 में 2 मैचों में जीत हासिल की वहीँ हैदरबाद को सिर्फ एक में ही जीत मिल सकी है। आज गुजरात के होम ग्राउंड में हैदरबाद के पास हिसाब बराबर करने का मौका है।
दोनों टीमों की संभावित 11 :
गुजरात टाइटंस की संभावित 11
पहले बल्लेबाजी: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
पहले गेंदबाज़ी : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: मोहित शर्मा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, जयंत यादव, अभिनव मनोहर।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI
पहले बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट।
पहले गेंदबाज़ी : ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उमरान मलिक, आकाश सिंह।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।