IPL 2024 Update : IPL से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बढ़ी गुजरात टाइटन्स की मुश्किलें

Mohammed Shami Out of IPL 2024 : BCCIके सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी, जो यूके में होगी।
Mohammed Shammi Out of IPL 2024
Mohammed Shammi Out of IPL 2024Raj Express

हाइलाइट्स

  • गुजरात टाइटन्स और शमी के फैन्स को लगा बड़ा झटका।

  • आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहम्मद शमी।

Mohammed Shami Ruled Out : स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शम्मी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार आईपीएल 2024 में मोहम्मद शम्मी नहीं खेल पाएंगे। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला वो अपनी इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी के आईपीएल 2024 से भी बाहर होने से गुजरात टाइटन्स की मुश्किलें बढ़ सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बाएं टखने की इंजरी के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शमी की इंजरी को सर्जरी की ज़रूरत होगी, जो यूके में होगी।

मोहम्मद शमी को गुजरात की टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद से वो टीम के लिए सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे। इससे पहले शमी पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, वहीं शमी अब तक कुल 110 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 110 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.44 की रही है।

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी गुजरात के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं, आईपीएल 2023 में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके थे, इस दौरान उन्होंने 2 'फोर विकेट हॉल' लिए थे। 2023 के टूर्नामेंट के ज़रिए शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। भारतीय पेसर ने 2023 के वनडे विश्व में सिर्फ 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट लिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com