आईपीएल : चेपौक की पिच पर दिल्ली, हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद का यहां रविवार को आईपीएल 14 में गत उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिलचस्प मुकाबला होगा।
आईपीएल : चेपौक की पिच पर दिल्ली, हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबला
आईपीएल : चेपौक की पिच पर दिल्ली, हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। सनराइजर्स हैदराबाद का यहां रविवार को आईपीएल 14 में गत उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिलचस्प मुकाबला होगा। चेपौक की पिच पर दिल्ली का यह दूसरा मुकाबला होगा, जबकि हैदराबाद ने अब तक अपने सभी मुकाबले यहीं पर खेलें हैं।

दोनों टीमों ने यहां अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। दिल्ली ने जहां पांच बार की विजेता और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया था तो वहीं हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात दी थी। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली का पलड़ा हैदराबाद से कहीं ज्यादा भारी है। दिल्ली का शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम जबरदस्त फॉर्म में है और चार में से तीन मैच उसने इसी के बलबूते जीते हैं। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मार्कस स्टॉयनिस और ललित यादव सभी बल्लेबाज बल्ले के साथ अच्छा दिख रहे हैं। यहां तक कि शिखर धवन ने टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 231 रन बनाए हैं, जिसके चलते वह ऑरेंज कैप धारक भी हैं।

हैदराबाद की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को छोड़ कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावी और मैच विजयी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। सारा दारमदार टॉप आर्डर पर डालना ही हैदराबाद की सबसे बड़ी कमजोरी और दूसरे और तीसरे मैच में टीम की हार का कारण रहा है। इन दोनों मैचों में टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए थे और जल्दी आउट हो गए थे।

दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिच नोत्र्जे और ऑल राउंडर अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध हो गए हैं। दोनों कोरोना से संक्रमित होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से क्वारंटीन में थे। वहीं हैदराबाद के लिए टी नटराजन का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना चिंताजनक है। इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज की रिप्लेसमेंट में टीम ने अस्थाई तौर पर खलील अहमद को एकादश में शामिल किया है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि नटराजन का एकादश में न होना कहीं न कहीं हैदराबाद के लिए नुकसानदायक है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com