IPL : 'किलर मिलर' ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया
IPL : 'किलर मिलर' ने गुजरात को फाइनल में पहुंचायाSocial Media

IPL : 'किलर मिलर' ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया

डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को सात विकेट से जीत दिलाते हुए अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया।

कोलकाता। 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर डेविड मिलर (नाबाद 68) ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन जबरदस्त छक्के लगाते हुए गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को सात विकेट से जीत दिलाते हुए अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। राजस्थान ने फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की 89 रन की जबरदस्त पारी से पहले क्वालीफायर में छह विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत अपने नाम की और फाइनल का टिकट कटा लिया। मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

नीलामी के बाद हुई सभी आलोचनाओं को खारिज करते हुए गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई हैं। कोलकाता में पहली बार खेलते हुए उन्होंने एक अच्छे स्कोर का पीछा किया। कप्तान हार्दिक पांड्या और किलर डेविड मिलर की नाबाद शतकीय साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और तीन गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। ओबेद मकॉए ने डेथ में बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को निराश किया। अब अपने घर पर गुजरात खेलेगी अपना पहला फाइनल। राजस्थान को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें दूसरे क्वालीफायर को जीतकर फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा।

हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन में पांच चौके लगाए। शुभमन गिल ने 35 और मैथ्यू वेड ने 35 रन बनाये। गुजरात का तीसरा विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद मिलर और पांड्या ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 106 रन जोड़े। गुजरात को आखिरी छह गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी और गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में थी। मिलर ने पहली गेंद पर 96 मीटर दूर छक्का मारा । दूसरी गेंद भी छक्के के लिए दर्शकों के बीच थी। तीसरी गेंद पर मिलर ने छक्कों की हैट्रिक पूरी कर गुजरात टाइटंस को अपने पहले सीजन में फाइनल में भेज दिया।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 56 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। बटलर पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। अपनी इस पारी से उन्होंने टूर्नामेंट में 700 रन पूरे करते हुए अपने रनों की संख्या 718 पहुंचा दी। कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। देवदत्त पडिकल ने 20 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। राजस्थान के स्कोर में 10 वाइड सहित 11 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

राजस्थान की पारी को दो हिस्सों में आंका जा सकता है। पहला हिस्सा जहां बटलर के बल्ले पर गेंद लग ही नहीं रही थी। इस दौरान पहले संजू सैमसन और फिर देवदत्त पडिकल ने तेज गति से रन बनाए और दबाव बनने नहीं दिया। इसके बाद जब बटलर का बल्ला चला तो दूसरे भाग में गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती नजर आई। अपने पुराने प्रतिद्वंदी राशिद को संभलकर खेलने के अलावा उन्होंने बाकी बचे सभी गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया। 56 गेंदों पर 89 रन बनाकर उन्होंने बताया कि क्यों ऑरेंज कैप उनके सिर पर विराजमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com