आईपीएल : राहुल पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती, सर्जरी होगी
आईपीएल : राहुल पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती, सर्जरी होगीSocial Media

आईपीएल : राहुल पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती, सर्जरी होगी

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।

राज एक्सप्रेस। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। फ्रैंचाइजी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को शनिवार रात को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई और उन्हें टेस्ट के लिए उन्हें एमरजेंसी रूम ले जाया गया जहां उन पर दवाइयों का कोई भी असर ही नहीं हुआ।

मामले की और जांच करने से पता चला कि लोकेश राहुल के पेट में तेज दर्द की शिकायत का मामला है और फ्रैंचाइजी ने पुष्टि की है कि इसका इलाज सर्जरी से होगा। पंजाब किंग्स ने लोकेश राहुल के लिए जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

मौजूदा आईपीएल में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे लोकेश राहुल की टीम पंजाब किंग्स उनके एक्शन से बाहर रहने से अपना दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला भी हार गयी है। सर्जरी प्रक्रिया के बाद यदि लोकेश राहुल को पंजाब किंग्स के बायो बबल में लौटना होगा तो उन्हें क्वारंटीन अवधि में समय गुजारना होगा।

लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पंजाब किंग्स के मैच में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे थे और क्रिस गेल ने उनकी जगह कप्तानी संभाली थी। फ्रैंचाइजी ने इस मुकाबले के लिए मयंक अग्रवाल को आधिकारिक रूप से कार्यवाहक कप्तान बनाया था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com