आईपीएल: वीवो 2021 सत्र में फिर से बना आईपीएल टाइटल प्रायोजक

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण चीनी मोबाइल कंपनी वीवो गत वर्ष आईपीएल के टाइटल प्रायोजन से हट गयी थी लेकिन 2021 सत्र के लिए वीवो फिर से आईपीएल का टाइटल प्रायोजक बन गया है।
आईपीएल: वीवो 2021 सत्र में फिर से बना आईपीएल टाइटल प्रायोजक
आईपीएल: वीवो 2021 सत्र में फिर से बना आईपीएल टाइटल प्रायोजकSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण चीनी मोबाइल कंपनी वीवो गत वर्ष आईपीएल के टाइटल प्रायोजन से हट गयी थी लेकिन 2021 सत्र के लिए वीवो फिर से आईपीएल का टाइटल प्रायोजक बन गया है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरूवार को आईपीएल नीलामी शुरू होने से पहले अपने सम्बोधन में घोषणा की कि वीवो फिर से आईपीएल के प्रायोजन के लिए लौट आया है।

अब तक आईपीएल के टाइटल प्रायोजक इस प्रकार रहे हैं :

* DLF - डीएचएल वर्ष 2008 से 2012 तक टाइटल प्रायोजक रहा ( 40 cr.)

* PEPSI - पेप्सी वर्ष 2013 से 2015 तक टाइटल प्रायोजक रहा ( 79.2 cr.)

* VIVO - वीवो वर्ष 2016 से 2017 तक टाइटल प्रायोजक रहा ( 100 cr.)

* VIVO - वीवो वर्ष 2018 से 2019 तक टाइटल प्रायोजक रहा ( 439.8 cr.)

* DREAM 11 - ड्रीम 11 वर्ष 2020 में टाइटल प्रायोजक रहा ( 222 cr.)

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण बीसीसीआई को वीवो के साथ अपना करार 2020 सत्र के लिए निलंबित करने पर मजबूर होना पड़ा था जिसके बाद भारतीय ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम 11 को 2020 सत्र के लिए आईपीएल का टाइटल प्रायोजक बनाया गया था। वैश्विक माहमारी के कोरोनावायरस कारण वर्ष 2020 का आईपीएल भारत के स्थान पर दुबई में आयोजित किया गया था जिसका विजेता मुंबई इंडियंस बना था। जो कि सबसे अधिक 5 बार इस टाइटल को अपने नाम कर चुका है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com