आईपीएल : चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में गए वार्नर और विलियम्सन

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और केन विलियम्सन लीग के 14वें सीजन में भाग लेने के लिए चेन्नई पहुंचने के बाद एक सप्ताह के क्वारंटाइन में चले गए हैं।
आईपीएल : चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में गए वार्नर और विलियम्सन
आईपीएल : चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में गए वार्नर और विलियम्सनSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और केन विलियम्सन लीग के 14वें सीजन में भाग लेने के लिए चेन्नई पहुंचने के बाद एक सप्ताह के क्वारंटाइन में चले गए हैं। फ्रेंचाइजी ने अपनी वेबसाइट पर शनिवार को इसकी पुष्टि की।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर और न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने ट्विटर पर पुष्टि करते हुए कहा कि वे क्वारंटाइन में पहुंच गए हैं। वार्नर ने फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में प्रशंसकों को संबोधित करते हुए, हाय ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद के प्रशंसकों का जिक्र करते हुए), मैं लगभग छह या सात दिन तक क्वारंटाइन में रहूंगा। मैं ऑरेंज हूं या कुछ भी नहीं। उनसे कुछ घंटे पहले, विलियम्सन को भी प्रशंसकों को संबोधित करते हुए देखा गया। विलियम्सन ने कहा, हैलो ऑरेंज आर्मी। मैं अभी पहुंचा हूं और सात दिन बाद क्वारंटाइन से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हूं। मैं ऑरेंज हूं या कुछ नहीं।

यूएई में पिछले सीजन में खेले गए आईपीएल के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।

सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) स्क्वाड :

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, केदार जाधव, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, शाहबाज शर्मा , सिद्दार्थ कौल, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद, टी नटराजन, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com