अश्विन की भारतीय टीम में वापसी देर से लिया गया फैसला : इरफान
अश्विन की भारतीय टीम में वापसी देर से लिया गया फैसला : इरफानSocial Media

रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में वापसी देर से लिया गया फैसला : इरफान पठान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किए गए रविचंद्रन अश्विन को लेकर इरफान पठान का मानना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में लिए जाने के फैसले में देरी की गयी है।

हाइलाइट्स :

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला।

  • इरफान पठान ने रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में वापसी को देर से लिया गया फैसला बताया।

  • पहले दो वनडे के लिए के एल राहुल कप्तान होंगे।

मुबंई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए रविचंद्रन अश्विन को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान का मानना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में लिए जाने के फैसले में देरी की गयी है।

पठान ने कहा “ कोई शक नहीं कि रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नहीं मिलेगा। वह कमाल के स्पिनर है मगर मेरा मानना है कि उनको टीम में शामिल किये जाने के फैसले में देरी की गयी है। विश्वकप जैसे बडे टूर्नामेंट जिसमें एक ट्राफी के लिये पूरी दुनिया लडती है। बहुत प्रेशर होता है। आप अगर यह उम्मीद करते हैं कि सीनियर प्लेयर आयेगा, अचानक वर्ल्ड कप खेलेगा और वह फार्मेट जिसमें वह लंबे समय से नहीं खेला है, रिजल्ट दे जायेगा। मुझे लगता है कि आप नसीब की तरफ जा रहे है,प्लानिंग की तरफ नही जा रहे है। अगर प्लानिंग ठीक है तो आपको अश्विन को पहले से मैचों में खिलाना था।”

उन्होने कहा “आस्ट्रेलिया के सामने खेल रहे है मगर क्या यह पर्याप्त है। इतनी जल्दी एकादश में फिट होना और दस ओवर डालना और रिजल्ट लेकर आना, मेरी समझ से इतना आसान होता नहीं है। अगर आपको अश्विन को वर्ल्ड कप खिलाना था तो उन्हे विश्वकप से पहले कई मैच देना जरूरी था।”

पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन को खिलाने पर खुशी का इजहार करते हुये कहा “ अश्विन भारतीय परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिये बहुत लाभदायक साबित होंगे। वह अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 500 विकेट के आसपास विकेट ले चुके है। विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों में तीन से चार बायें हाथ के बल्लेबाज है जिनके लिये अश्विन बेहद घातक साबित होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में असरदायक साबित होंगे और विश्वकप की टीम में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे।”

गौरतलब है कि भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी 15 सदस्यीय टीम में आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे नियमित खिलाड़ियों को पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में के एल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। तीसरे वनडे के लिए चयनकर्ताओं ने वही टीम चुनी है, जिसके साथ वे विश्व कप में खेलेंगे। हालांकि अश्विन और वाशिंगटन का चयन तीनों वनडे के लिए हुआ है।

अश्विन ने आखिरी बार 18 महीने से अधिक समय पहले वनडे मैच खेला था। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अगर अक्षर की फ़िटनेस विश्व कप से पहले ठीक नहीं होती है तो भारत आर अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर के साथ जा सकता है। शायद इसी कारण से इन दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा, “ हमें उम्मीद है कि अक्षर फ़िट हो जाएंगे। वॉशी पहले से ही एशिया कप फ़ाइनल के लिए टीम का हिस्सा थे। अश्विन टीम में अनुभव लाते हैं। इस सीरीज़ में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद हमारे पास यह विकल्प रहेंगे कि बाद में भी ज़रूरत पड़ने पर हम इन पर सोच-विचार कर सकते हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com