ISL 2020-21 : एटीके मोहन बागान ने उद्घाटन मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराया

ISL 2020-21 : अपने फिजियन फारवर्ड राय कृष्णा के 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने हीरो इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया।
ISL 2020-21 : एटीके मोहन बागान ने केरला ब्लास्टर्स को हराया
ISL 2020-21 : एटीके मोहन बागान ने केरला ब्लास्टर्स को हरायाSocial Media

ISL 2020-21। अपने फिजियन फारवर्ड राय कृष्णा के 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शुक्रवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया।

एक अरसे के बाद एटीकेएमबी को सीजन ओपनर में ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत मिली है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन बार सीजन ओपनर में भिड़ंत हुई थी। दो बार ब्लास्टर्स की जीत हुई थी जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा था। तीन बार के चैम्पियन एटीकेएमबी ने इस बार जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है।

बहरहाल, पहले हाफ में गोल नहीं हुआ। बाल पजेशन के मामले में इस हाफ में ब्लास्टर्स ने बाजी मारी, पर पोस्ट पर अधिक बार एटीकेएमबी ने हाथ आजमाए। 14वें मिनट में माइकल सूसाइराज का बाहर जाने से एटीकेएमबी को नुकसान हुआ। इस हाफ में दो येलो कार्ड दिखाए गए। पहला 39वें मिनट में एटीकेएमबी के प्रणाय हल्धर और दूसरा इसी टीम के इदु गार्सिया को 42वें मिनट में दिखाया गया।

शुरुआती 15 मिनट में दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा हमला नहीं हो सका। ब्लास्टर्स डिफेंसिव खेल दिखा रहे थे और इसी का फायदा उठाकर एटीकेएमबी ने चौथे मिनट में एक अच्छा मौका बनाया था। यह मौका लेफ्ट साइड से लिए गए कार्नर पर बना था। राय कृष्णा ने एक फ्री शाट लिया था लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

इसी तरह नौवें मिनट में एटीकेएमबी के प्रबीर दास ने राइट फ्लैंक से एक क्रास शाट के जरिए मौका बनाना चाहा लेकिन वह सीधे कीपर के हाथों में चला गया। माइकल सूसाइराज भी 11वें मिनट में एक मौका बनाया लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके। माइकल को 12वें मिनट में चोट लगी। चोट गम्भीर है या नहीं यह बाद में पता चलेगा लेकिन माइकल को मैदान से बाहर जाना पड़ा और इस तरह एटीकेएमबी को 14वें मिनट अनचाहा बदलाव करते हुए सुभाशीष बोस को मैदान पर लाना पड़ा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com