ISL : बेंगलुरु एफसी की नजर शीर्ष चार में रहने पर
ISL : बेंगलुरु एफसी की नजर शीर्ष चार में रहने परSocial Media

ISL : बेंगलुरु एफसी की नजर शीर्ष चार में रहने पर

बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपने अंतिम लीग चरण मुकाबले में गुरुवार को यहां श्री कांतीरवा स्टेडियम में भिड़ेंगी।

बेंगलुरू। बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपने अंतिम लीग चरण मुकाबले में गुरुवार को यहां श्री कांतीरवा स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मुकाबले से पहले जहां बेंगलुरु की नजरें शीर्ष चार पर जमी हुई हैं, वहीं गोवा का प्लेऑफ में पहुंचना भाग्य के भरोसे है। बेंगलुरु ने पिछले हफ्ते मुंबई सिटी एफसी को मात देकर आईएसएल में अपनी लगातार जीत का सिलसिला सात मैचों तक पहुंचाया था, जबकि मुंबई खुद उससे पहले लगातार 18 मैचों से अपराजित थी।

बेंगलुरु के मुख्य कोच साइमन ग्रेसन ने कहा, ''हम तीसरे या चौथे स्थान पर रहना चाहते हैं और इसी की कोशिश कर रहे हैं। हमारे तीन खिलाड़ी येलो कार्ड पर हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो भी टीम उतारेंगे, उसे मैच जीतने की पूरी-पूरी कोशिश करनी होगी, सकारात्मक लय को जारी रखना होगा और हमारे अजेय रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना होगा।"

एफसी गोवा को पिछले तीन हीरो आईएसएल मैचों में से किसी में भी जीत नहीं मिली है और यह फॉर्म उसके लिये एक बड़ी चिंता है। उन्होंने मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयन एफसी के खिलाफ लगातार मैच हारने से पहले ओडिशा एफसी के खिलाफ ड्रा खेला था। इसके अतिरिक्त, गोवा ने अक्टूबर के बाद से घर के बाहर कोई मैच नहीं जीता है। उन्होंने इस सीजन घर से बाहर खेले गये सात मैचों में तीन ड्रा खेले हैं और चार में हार का सामना किया है।

पिछले हफ्ते, नोआ सदाओई ने एफसी गोवा के लिए लगातार तीसरे मैच में स्कोर शीट पर अपना नाम दर्ज कराया था। सदाओई ने पिछले पांच मैचों में चार गोल और तीन असिस्ट किये हैं। इकर गुआरोटक्सेना दस गोल के साथ इस सीजन में क्लब के टॉप स्कोरर हैं, हालांकि वह पिछले तीन मैचों में गेंद को नेट में नहीं दाग सके हैं।

गोवा के मुख्य कोच कार्लोस पेना ने कहा, ''घर पर खेला पिछला मैच क्लब में सभी के लिये निराशाजनक था। हमें इससे सबक सीखने की जरूरत है और जैसे हालात हैं, हमारे पास अभी भी एक मौका है।" दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल के 12 मैचों में बेंगलुरू एफसी छह मौकों पर विजयी हुई है, जबकि एफसी गोवा ने तीन बार जीत हासिल कर ली है। तीन मैच ड्रा रहे हैं। इस सीजन के पहले चरण में बेंगलुरु ने गोवा को 2-0 से हराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com