आईएसएल: 13 मार्च को होगा आईएसएल का फाइनल

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 के फाइनल और प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है।
आईएसएल: 13 मार्च को होगा आईएसएल का फाइनल
आईएसएल: 13 मार्च को होगा आईएसएल का फाइनलSocial Media

राज एक्सप्रेस। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 के फाइनल और प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है। फातोरदा का ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम तीसरी बार हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा और इसके साथ ही लगातार तीन सत्रों की मेजबानी करने का रिकॉर्ड बना लेगा।

फर्स्ट लीग सेमीफाइनल के मैच पांच मार्च को और छह मार्च को और रिटर्न लीग के मैच आठ मार्च को और नौ मार्च को आयोजित होंगे। सेमीफाइनल के मुकाबले बंबोलिम के जीएमसी स्टेडियम और फातोरदा के ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 13 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। इस सत्र में सेमीफाइनल मैचों में अवे गोल नियम लागू नहीं होगा और दो चरणों के सेमीफाइनल में जो सर्वाधिक गोल करने वाली टीम होगी वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

लीग चरण के मुकाबले 28 फरवरी को समाप्त हो जायेंगे। इसके बाद अंतिम मुकाबला लीग के पहले स्थान और दूसरे स्थान पर विराजमान टीमें क्रमश: एटीके मोहन बगान (36 अंक) और मुंबई सिटी एफसी (34 अंक) के बीच होगा, हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को लीग शील्ड विनर्स के खिताब से नवाजा जाएगा और यह टीम एएफसी चैंपियन्स लीग के अगले सत्र में सीधे ग्रुप स्टेज में प्रवेश कर जाएगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com