ISL : जमशेदपुर ने ओडिशा को 5-1 से रौंद डाला
ISL : जमशेदपुर ने ओडिशा को 5-1 से रौंद डालाSocial Media

ISL : जमशेदपुर ने ओडिशा को 5-1 से रौंद डाला

जमशेदपुर ने शुक्रवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए एकतरफा लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी को 5-1 से रौंद दिया।

बैम्बोलिन। लीग लीडर जमशेदपुर एफसी ने लगातार छठी जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती दे दी है। जमशेदपुर ने शुक्रवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए एकतरफा लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी को 5-1 से रौंद दिया।

अपनी 12वीं जीत के बाद जमशेदपुर इस सीजन में 40 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। कोच ओवेन कोयल की टीम ने 19 मैचों में 12 जीते है और चार ड्रा खेले हैं। इस तरह जमशेदपुर ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पिछले 10 मैचों में से 9 जीत लिए हैं। वहीं, अपनी नौवीं हार के बाद ओडिशा ने तालिका में सातवें स्थान पर रह सीजन की समाप्ति की। स्पेनिश कोच किनो गार्सिया की टीम ने 20 मैचों में छह जीत और पांच ड्रा से 23 अंक लेकर विदाई ली।

मैच का पहला गोल 23वें मिनट में आया, जब डैनियल चीमा चुक्वु के हैडर ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। 26वें मिनट में चुक्वु ने मैच का अपना दूसरा गोल करके जमशेदपुर की बढ़त को 2-0 कर दिया। हाफ टाइम से पहले तीन मिनट के स्टॉपेज टाइम में डिफेंसिव मिडफील्डर पॉल रामफंगजौवा के सांत्वना गोल से ओडिशा एफसी ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया।

54वें मिनट में रित्विक दास ने गोल करके जमशेदपुर को 3-1 से आगे कर दिया। 71वें मिनट में स्थानपन्न स्ट्राइकर जॉर्डन मरे के गोल से जमशेदपुर की बढ़त 4-1 की हो गई। 87वें मिनट में स्थानपन्न स्ट्राइकर इशान पंडिता ने स्कोर 5-1 कर दिया। दाहिनी तरफ से लालदिनलिआना रेनथली के मिले क्रॉस पर इशान ने राइट फुटर शॉट लगाकर गोल किया। उन्होंने बतौर स्थानपन्न अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए सात गोल कर दिए हैं।

आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में दबदबा जमशेदपुर का रहा। क्योंकि पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो जमशेदपुर ने 4-0 से मैच जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com