इंग्लैंड टेस्ट टीम में चुने गए जेमी ओवर्टन
इंग्लैंड टेस्ट टीम में चुने गए जेमी ओवर्टनSocial Media

इंग्लैंड टेस्ट टीम में चुने गए जेमी ओवर्टन

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाजी क्रम को और मजबूती प्रदान करते हुए जेमी ओवर्टन को अपने दल में शामिल किया हैं।

लंदन। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाजी क्रम को और मजबूती प्रदान करते हुए जेमी ओवर्टन को अपने दल में शामिल किया हैं। 28 वर्षीय जेमी इस सीजन में अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे हैं। अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित करने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। एकादश में उन्हें शामिल करने की भारी संभावना है, क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है और उन्हें जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स के कार्यभार का ध्यान रखना होगा।

अपने भाई क्रेग की तरह आयु वर्ग क्रिकेट के समय से जेमी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने और कमाल करने की उम्मीदें लगाई जा रही है। 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बावजूद जेमी को अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार है।

काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में जेमी ने 21 विकेट झटके है। इसके अलावा टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता के सात मैचों में उन्होंने बल्ले के साथ भी अपना योगदान देते हुए 27 के औसत और 209 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जरूरत पड़ने पर वह निचले क्रम में अहम रन बनाकर दे सकते हैं।

जेमी बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। नए कोच ब्रेंडन मैलुलम और नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टेस्ट टीम की शुरुआत धमाकेदार रही है। यह जोड़ी तय करेगी कि एंडरसन, ब्रॉड और पॉट्स में से किसे आराम दिया जाएगा या नहीं। इन तीन तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में कुल मिलाकर 30 शिकार किये हैं।

पिछले टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वॉड में लेग स्पिनर मैट पार्किंसन का बाहर होना दूसरा और आखिरी बदलाव है। पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट में स्पिनर जैक लीच की सफल वापसी के बाद पार्किंसन को ड्रॉप किया गया है। बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जो दोनों मैचों में बेंच पर बैठे थे, टीम में बने हुए हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, ऐलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, क्रेग ओवर्टन, जेमी ओवर्टन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com