जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से शुरू होगा जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट
जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से शुरू होगा जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंटSocial Media

जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से शुरू होगा जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट

जिम्बाब्वे के हरारे में क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट 20 जुलाई से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 29 जुलाई को होगा।

हरारे। जिम्बाब्वे के हरारे में क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट 20 जुलाई से खेला जायेगा। प्रतियोगिता का फाइनल 29 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट के पहले संस्करण के नामकरण के अधिकार रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी जिम साइबर सिटी को दिए गए हैं। इसके साथ ही यह टूर्नामेंट अब जिम साइबर सिटी जिम एफ्रो टी10 के नाम से जाना जाएगा।टूर्नामेंट में पांच निजी स्वामित्व वाली टीमें खिताब के लिये जोर आजमाइश करेंगी जिनमें हरारे हरिकेन, डरबन कलंदर्स, केप टाउन सैम्प आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग बफेलोज शामिल हैं। उद्घाटन संस्करण के लिए खिलाड़ी का ड्राफ्ट दो जुलाई को हरारे में एक भव्य समारोह में होगा।

टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष नवाब शाजी उल मुल्क ने कहा “ हमें जिम एफ्रो टी10 के लिए जिम साइबर सिटी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इन वर्षों में उन्हें जिम्बाब्वे में उनके काम और व्यावसायिकता के लिए बहुत स्नेह मिला है। हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी समय की कसौटी पर खरी उतरेगी और कुछ खास बनाएगी। , खूबसूरत देश जिम्बाब्वे का क्रिकेट में एक समृद्ध इतिहास है और हमें उम्मीद है कि यह सहयोग क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को भी मदद कर सकता है।”

जिम साइबर सिटी के सीईओ तेंदाई ह्लुपो-मामवुरा ने कहा “देश और जिम्बाब्वे के क्रिकेट प्रशंसक जिम साइबर सिटी जिम एफ्रो टी10 का इंतजार कर रहे हैं, और हम इस तरह की मनोरंजक रचना के साथ जुड़कर रोमांचित हैं। मुझे यकीन है कि क्रिकेट परिवार इसका पूरा आनंद उठाएगा। इस साझेदारी में आने वाले वर्षों में क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में एक गंभीर छाप छोड़ने की क्षमता है, और हमें सभी हितधारकों से बहुत उम्मीदें हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com